Maharashtra SSC, HSC exams 2024 Dates: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल जारी, जानिए कब से शुरू हो रहे एग्जाम
SSC, HSC exams 2024 Dates: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल जारी, जानिए कब से शुरू हो रहे एग्जाम! 10th-12th Board Exam Date Sheet
CGSOS Board Exam 2024 Datesheet
मुंबई: 10th-12th Board Exam Date Sheet आगामी दिनों में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और पूरे देश में लोकसभा चुनाव होना है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव दिसंबर जनवरी महीने तक संभवत: संपन्न हो जाएंगे, जिसके कुछ ही दिन बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी। चुनावों के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं को समय से पहले आयोजन कराया जा सकता है। चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिय है। वार्षिक परीक्षा 2024 का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
10th-12th Board Exam Date Sheet महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, एसएससी की परीक्षा 2024 शुक्रवार, 01 मार्च 2024 से शुरू होगी। एसएससी का पहला पेपर भाषा का होगा। हालांकि अधिकांश परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी। वहीं कुछ पेपरों की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर बाद 3 बजे से होगी। महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी की परीक्षा 22 मार्च 2024 को पूरी होंगी। अंतिम दिन सोशल साइंस पेपर-II और जियोग्राफी की परीक्षा होगी।
महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा 2024 अगले साल 21 फरवरी से 19 मार्च तक होने को प्रस्तावित हैं। यह परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 11 बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से होगी। महराष्ट्र एचएससी की परीक्षा अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू होगी। वहीं आखिरी पेपर सोशियोलॉजी का होगा।
Maharashtra SSC exam 2024 Date
Maharashtra HSC exam 2024 Date

Facebook



