Sarkari Naukari : राज्य में होगी 50 हजार शिक्षकों की भर्ती, खुशी में भी निराश करेंगी ये दो बातें…जानें

झारखंड राज्य सरकार ने प्रारंभिक स्कूलों में 50 हजार सहायक आचार्य के पदों का सृजन किया है। इसी के साथ पुराने खाली पदों को इसमें मर्ज कर दिया गया है। अब 50 हजार पदों पर ही नियुक्ति होगी।

Sarkari Naukari : राज्य में होगी 50 हजार शिक्षकों की भर्ती, खुशी में भी निराश करेंगी ये दो बातें…जानें
Modified Date: November 29, 2022 / 11:32 am IST
Published Date: August 25, 2022 9:16 am IST

JSSC Sarkari Naukari : रांची। झारखंड सरकार की कैबिनेट ने प्रारंभिक स्कूलों में 50 हजार सहायक शिक्षकों के पदों का सृजन किया है। इसी के साथ पुराने खाली पदों को इसमें मर्ज कर दिया गया है। इस आधार पर अब 50 हजार पदों पर ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। वह भी कम वेतनमान पर। पिछले दो साल से 26 हजार पदों पर नियुक्ति करने और 60 हजार नए पद सृजित करने का दावा किया जा रहा था। इसके आधार पर 80 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more: Goverment Teacher Jobs: इस राज्य में निकली शिक्षकों के लिए बंपर भर्ती, मिलेगी आकर्षक सैलरी, जानें आवेदन की प्रक्रिया

राज्य सरकार ने प्राथमिक स्कूल में 20,825 पद इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य का पद और 29,175 पद स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य का पद सृजित करने पर मुहर लगायी है। अब स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को नियुक्ति का विज्ञापन निकालने के लिए भेजेगा, जिसके बाद नियुक्ति की कार्रवाई शुरू की जा सकेगी। जेएसएससी आवेदन देने के बाद प्रशिक्षित व टेट पास अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा। इसमें सफल होने के बाद ही अभ्यर्थियों में से सहायाक आचार्य का चयन किया जाएगा।

 ⁠

कम वेतनमान पर होगी नियुक्ति

JSSC Vacancy 2022 :  झारखंड में सहायक आचार्यों की कम वेतनमान पर नियुक्ति होगी। 20,825 इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्यों की नियुक्ति 25,500 रुपये के वेतन पर होगी। वहीं, 29,175 स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्यों की नियुक्ति 28,200 रुपये के वेतन पर होगी। इन्हें 5200-20,200 के वेतनमान व 2400-2800 ग्रेड पे के आधार पर वेतन दिया जाएगा। पहले प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों को 9300-34,800 के वेतनमान और 4200-4600 का ग्रेड पे दिया जाता था। अब सहायक आचार्य इस वेतनमान तक पहुंच भी नहीं सकेंगे

read more: Vastu Tips In Hindi : कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं मिलता फल, आज ही करें इनमें से कोई एक उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी

कतार में एक लाख टेट पास अभ्यर्थी

सहायक आचार्य की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए करीब एक लाख टेट पास अभ्यर्थी कतार में खड़े हैं। 2016 के शिक्षक पात्रता परीक्षा में 53 हजार अभ्यर्थी सफल हुए थे, लेकिन उन्हें आज तक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का मौका नहीं मिल सका। वहीं, 2013 टेट के करीब 48 हजार सफल अभ्यर्थी की नियुक्ति नहीं हो सकी है। अब तो टेट सर्टिफिकेट की मान्यता आजीवन हो गयी है तो जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति की उम्र बचेगी वे इसमें शामिल हो सकेंगे।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com