(Agniveer Bharti 2025, Image Credit: Meta AI)
रांची: Agniveer Bharti 2025, अगर आप 8वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही खास अवसर है। भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव स्टेडियम में होने जा रहा है। यह भर्ती रैली 22 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।
दरअसल, रांची सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आयोजित यह रैली केवल झारखंड के मूल निवासी युवाओं के लिए खुली है। इसमें अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी), अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) पदों पर भर्ती की जाएगी।
जो उम्मीदवार कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) पास कर चुके हैं, केवल वे ही इस रैली में भाग ले सकते हैं। उनका एडमिट कार्ड पंजीकृत ई-मेल पर भेजा जा चुका है। इसके अलावा उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर लॉगिन करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड का कलर प्रिंटआउट अनिवार्य है और बिना इसके किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को रैली स्थल पर एडमिट कार्ड में दी गई तारीख और समय के अनुसार ही पहुंचना होगा।
सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक मूल दस्तावेज अपने साथ लाने होंगे। साथ ही, एंड्रॉयड फोन लाना भी अनिवार्य किया गया है। रैली स्थल पर मेडिकल सुविधा, एंबुलेंस, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी मूलभूत सुविधाएं सुबह 4:00 बजे से उपलब्ध रहेंगी।