Anganwadi Bharti 2024: आंगनबाड़ियों में निकली बंपर वैकेंसी, कार्यकर्ता की 23 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास ऐसे करें अप्लाई
आंगनबाड़ियों में निकली बंपर वैकेंसी, Anganwadi Bharti 2024: Applications started for more than 23 thousand posts
Latest Vacancy in Anganwadis
लखनऊः Anganwadi Bharti 2024 सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में इन दिनों 12वीं पास महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी वर्कर पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यहां 23 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इसके लिए जिलावार आवेदन शुरू हो चुका है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://upanganwadibharti.in/ पर जाकर कर सकते हैं।
Anganwadi Bharti 2024 मिली जानकारी के अनुसार आवेदन करने वालों की अधिकतम आयु सीमा 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदक को उसी वार्ड/ग्राम सभा की स्थायी निवासी होनी चाहिए। आंगनबाड़ी वर्कर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख जिले के अनुसार अलग-अलग है।
किन-किन जिलों में निकली है भर्ती?
अभी हमीरपुर, अमेठी, वाराणसी, कन्नौज, झांसी, महोबा और संत कबीर नगर जिलों में आंगनबाड़ी पदों पर भर्ती निकली है। जल्द ही अन्य जिलों में भी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा। कुल 31 जिलों में आंगनबाड़ी वर्कर पदों पर भर्ती होनी है।
आंगनबाड़ी भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 8000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। वहीं पर्यवेक्षक का वेतन इससे अलग होगा। आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं। इसके बाद यूपी आंगनबाड़ी ऑनलाइन फॉर्म 2024 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद यूजरनेम नाम और पासवर्ड जेनरेट करें फिर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। भुगतान आदि करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।

Facebook



