Anganwadi Recruitment 2025: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती, आज से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, देखिए पूरी डिटेल
Anganwadi Recruitment 2025: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती, आज से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, देखिए पूरी डिटेल
PM Shri School Vacancy 2024 Notification: पीएम श्री स्कूल में शिक्षक के पद पर निकली बंपर भर्ती / Image Source: IBC24 Customized
- आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के 2 पदों पर भर्ती
- 17 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं
- केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं
अंबिकापुर: Anganwadi Recruitment 2025 एकीकृत बाल विकास परियोजना के परियोजना अधिकारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के अंतर्गत रिक्त आंगनबाड़ी केंन्द्रों में कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदों हेतु खुली भर्ती हेतु नियुक्ति आवेदन पत्र 03 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक आमंत्रित किये गये हैं।
Anganwadi Recruitment 2025 उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका के 02 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें गुरू घासीदास वार्ड क्र. 19 आंगनबाड़ी केंन्द्र हेलियापार- 02 में 01 पद एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क्र. 45 आंगनबाड़ी केंन्द्र भट्ठापारा में 01 पदों पर भर्ती की जानी है।
उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती है। वे अपना आवेदन पत्र बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) कार्यालय में कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय पर जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा निर्धारित अवधि तक भेज सकती हैं। नियुक्ति की विस्तृत शर्तों एवं अहर्ताओं के सम्बन्ध में जानकारी परियोजना कार्यालय एवं नगर पालिक निगम अम्बिकापुर कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है।

Facebook



