UP DElEd Registration 2024: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, आज से डीएलएड एडमिशन के लिए कर सकते हैं आवेदन, इन लोगों को भी मिलेगा मौका
UP DElEd Registration 2024: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, आज से डीएलएड एडमिशन के लिए कर सकते हैं आवेदन, इन लोगों को भी मिलेगा मौका
UP DElEd Registration 2024
नई दिल्ली: UP DElEd Registration 2024 उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, आज से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्रवेश परीक्षा आवेदन शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आज से आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 9 अक्टूबर 2024 तय की गई है। आपको बता दें कि डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अन्य राज्य के युवा भी फार्म भर सकते हैं।
ये अभ्यर्थी भी कर सकते हैं आवेदन
यूपी डीएलएड प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री होना अनिवार्य है और कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों का न्यूनतम 45% अंक निर्धारित की गई है।
इसके अलावा 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Read More: न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत होंगे एमपी हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- यूपी डीएलएड 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको U.P.D.El.Ed. Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य जानकारी भरकर फॉर्म को पूर्ण करें।
- अब आपको निर्धारित एप्लीकेशन शुल्क जमा करना है।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर देना है और उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।

Facebook



