प्रोफेसर बनने का सबसे बढ़िया मौका, यहां विभिन्न विषयों पर निकली है बंपर भर्ती, फटाफट ऐसे करें आवेदन

 प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बढ़िया मौका आया है। उत्तराखंड की हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली हैं।

  •  
  • Publish Date - February 4, 2023 / 02:33 PM IST,
    Updated On - February 4, 2023 / 02:33 PM IST

Assistant Professor recruitment 2023  प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बढ़िया मौका आया है। उत्तराखंड की हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली हैं। यहां कुल 204 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 02 मार्च 2023 है और ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मार्च 2023 है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hnbgu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Read More : Grah Gochar 2023: महाशिव रात्रि से पहले कन्या समेत इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, पैसो की होगी बारिश, हर क्षेत्र में मिलेगी कामयाबी

Assistant Professor recruitment 2023 जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक यहां प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 204 रिक्तियों पर वैकेंसी निकली है। इनमें प्रोफेसर के लिए 33 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 108 और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 63 शामिल हैं।
ये पद विभिन्न विभागों जैसे इकोनॉमिक्स, एंथ्रोपोलॉजी, मास कम्यूनिकेशन, जुलाजी मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, लॉ आदि के लिए हैं।

Read More : Akshara Singh Bridal Look: आखिरकार दुल्हन बन ही गई अक्षरा सिंह! लाल जोड़े में लगी बेहद खूबसूरत, ब्राइडल लुक का वीडियो वायरल 

इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पदानुसार पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के साथ अन्य निर्धारित पात्रताएं और कार्यानुभव हो। डिटेल में जानकारी के लिए आवेदक इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं या यूजीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इन पद पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा। साक्षात्कार के लिए कैंडिडेट्स की स्क्रीनिंग होगी। केवल वही उम्मीदवार इंटरव्यू देंगे, जिन्हें चुना जाएगा।