स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली 190 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए सिर्फ 4 दिन का समय

स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली 190 से अधिक पदों पर भर्ती! Atmanand School Bharti 2022: Bumper Vacancy in Atmanand School

स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली 190 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए सिर्फ 4 दिन का समय

Anganwadi Vacancy 2023

Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: July 23, 2022 4:27 pm IST

रायपुरः Atmanand School Bharti 2022 शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरसअल स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 27 जुलाई तक का समय दिया गया है।

Read More: भूपेश सरकार की तर्ज पर गोबर और गोमूत्र खरीदी करेगी इस राज्य की सरकार, कर रही तैयारी 

Atmanand School Bharti 2022 जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 199 पदों पर होनी है, जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जारी नोटिफिकेशन में पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदकों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 27 जुलाई 2022 तय की गई है।

 ⁠

Read More: कुंवारी लड़की ने कहा- ‘मेरे अंडाणु को स्टोर कर लो, बच्चा नहीं चाहिए’, अस्पताल ने कहा- ‘पहले शादी का सर्टिफिकेट तो दिखाओ’

रिक्त पदों का विवरण

  • प्राचार्य
  • व्याख्याता
  • प्रधान पाठक प्राथमिक शाला / पूर्व माध्यमिक शाला
  • शिक्षक
  • सहायक शिक्षक प्रयोगशाला
  • ग्रंथपाल
  • भृत्य
  • चौकीदार
  • लेखापाल
  • सहायक ग्रेड 2
  • सहायक ग्रेड 3
  • कंप्यूटर शिक्षक
  • व्यायाम शिक्षक

अन्य नियम एवं शर्तें

  • 1. शैक्षणिक पदों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय विद्यालयों में पदस्थ प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहा. शि. ग्रंथपाल, व्यायाम शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक ही प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे।
  • 2. गैर शैक्षणिक पदों के लिए (छ.ग.) राज्य में पदस्थ नियमित कर्मचारी भी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • 3. प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदक को संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • 4. अंकित शालाओं के लिए प्रतिनियुक्ति प्राचार्य अंग्रेजी माध्यम का होगा, जिनकी स्कूली शिक्षा या महाविद्यालयीन शिक्षा अंग्रेजी माध्यम होगी।
  • 5. अंग्रेजी माध्यम के पद व्याख्याताः हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, सामाजिक विज्ञान, जीवविज्ञान, रसायन, भौतिक, प्रधान पाठक, प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक शाला शिक्षक :- अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कला, कम्प्यूटर शिक्षक, सहायक शिक्षकः अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, विज्ञान, कला, सहा. शि. विज्ञान प्रयोग शाला, ग्रंथपाल प्रत्येक के एक-एक पद विज्ञापन के अंकित शालाओं के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। अभ्यर्थी की स्कूली शिक्षा या महाविद्यालयीन शिक्षा अंग्रेजी माध्यम होना अनिवार्य हैं।
  • 6. अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा एवं इसकी कोई सूचना पृथक से प्रेषित नही की जावेगी।
  • 7. लिफाफे के ऊपर पद, विषय, एवं अध्ययन के माध्यम का स्पष्ट उल्लेख किया जावे।
  • 8. आवेदक उपरोक्त शालाओं में से अपनी पसंद के किसी एक ही शाला में आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगें।
  • 9. उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"