इंडियन नेवी में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

Bumper recruitment in Indian Navy on Group C posts

इंडियन नेवी में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
Modified Date: November 29, 2022 / 10:28 am IST
Published Date: February 17, 2022 2:01 pm IST

नई दिल्लीः recruitment in Indian Navy  इंडियन नेवी के सेंट्रल जनरल सर्विस के अंतर्गत ग्रुप सी सिविलयन पदों पर इन दिनों बंपर भर्ती निकली है। यहां विभिन्न ट्रेड में ट्रेड्समैन स्किल्ड के कुल 1531 रिक्त पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। इसके लिए विज्ञापन और अधिसूचना जारी कर दिया गया है। हालांकि नौसेना द्वारा आवेदन प्रक्रिया की तारीखों की घोषणा विज्ञापन में नहीं की है, ऐसे में उम्मीदवार भर्ती पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

Read more : बदला ट्रैफिक नियम.. बाइक की पिछली सीट पर बैठे बच्चों को भी लगाना होगा हेलमेट, नहीं तो.. 

recruitment in Indian Navy जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक जिन ट्रेड में अधिक रिक्तियों की घोषणा की गयी हैं, उनमें इलेक्ट्रिकल फिटर (154), इंजन फिटर (163), आइसीई फिटर (110), शिपराइट (102), आदि शामिल हैं। इंडियन नेवी सिविलियन ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार नौसेना के भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को अपने विवरणों के माध्यम से पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

 ⁠

Read more :  युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मरने से पहले बहन को वीडियो कॉल कर दिखाया था फंदा, जांच में जुटी पुलिस 

वहीं योग्यता की बात करें तो भारतीय नौसेना में सिविलियन ग्रुप सी सिविलयन के अंतर्गत ट्रेड्समैन स्किल्ड के पदों के लिए आवेदन वे ही उम्मीदवार कर सकेंगे जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की हो या कोई समकक्ष योग्यता रखते हों। साथ ही, उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।