Bumper Recruitment in Navodaya Vidyalaya For 10th Pass

NVS Recuitment 2024: नवोदय विद्यालयों में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, यहां जानें आवेदन करने का सबसे सरल तरीका

नवोदय विद्यालयों में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, Bumper Recruitment in Navodaya Vidyalaya For 10th Pass

Edited By :   Modified Date:  April 8, 2024 / 04:48 PM IST, Published Date : April 8, 2024/4:47 pm IST

नई दिल्लीः Bumper Recruitment in Navodaya Vidyalaya  जवाहर नवोदय विद्यालय में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। दरअसल, नवोदय विद्यालय समिति ने इन दिनों बंपर भर्ती निकाली है। यहां करीब 1377 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। हालांकि ये सभी नान टीचिंग पदों के लिए है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल तक ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Bumper Recruitment in Navodaya Vidyalaya समिति की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती अभियान के माध्यम से देश भर में कुल 1377 नॉन टीचिंग के पदों पर भर्तियां की जाएगी. इनमें जूनियर सचिवालय सहायक, महिला स्टाफ नर्स, इलेक्ट्रीशियन सह प्लंबर, मेस हेल्पर, एमटीएस शामिल है। वहीं योग्यता की बात करें तो इसमें शामिल अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रुप सी पदों के लिए 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं।

Read More : सीमा हैदर-सचिन के बीच हुई मारपीट! चेहरे-शरीर पर जख्म के​ निशान, सामने आया वायरल वीडियो का सच 

एप्लीकेशन फीस

अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित आवेदन शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाऐगा। फीमेल स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को 1500 रुपये और अन्य सभी पोस्ट के लिए 1000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

Read More : Lok Sabha Chunav 2024: दल बदल का खेल जारी, कांग्रेस को मिला फिर बड़ा झटका, पूर्व विधायक बीजेपी में हुए शामिल… 

यहां पद, योग्यता और सैलरी

पद का नाम योग्यता सैलरी(प्रति माह)
फीमेल स्टाफ नर्स बीएससी नर्सिंग लेवल-7 पे स्केल (44,900 से 1,42,400 रुपये बेसिक)
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ग्रुप बी ग्रेजुएट लेवल-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये बेसिक)
ऑडिट असिस्टेंट ग्रुप बी बीकॉम लेवल-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये बेसिक)
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर ग्रुप बी मास्टर डिग्री लेवल-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये बेसिक)
लीगल असिस्टेंट, ग्रुप बी लॉ की डिग्री लेवल-6 (35,400 से 1,12,400 रुपये बेसिक)
स्टेनोग्राफर, ग्रुप सी 12वीं पास लेवल-4 (25,500 से 81,100 रुपये बेसिक)
कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रुप सी बीसीए/ बीएससी सीएस/ आईटी लेवल-4 (25,500 से 81,100 रुपये बेसिक)
केटरिंग सुपरवाइजर, ग्रुप सी होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट लेवल-4 (25,500 से 81,100 रुपये बेसिक)
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (HQ/ RO कैडर) 12वीं पास लेवल-2 (19,900 से 63,200 रुपये बेसिक)
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट, ग्रुप सी (JNV कैडर) 12वीं पास लेवल-2 (19,900 से 63,200 रुपये बेसिक)
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर, ग्रुप सी 10वीं पास, ITI लेवल-2 (19,900 से 63,200 रुपये बेसिक)
लैब अटेंडेंट, ग्रुप सी 10वीं और डिप्लोमा/ 12वीं साइंस लेवल-1 (18,000 से 56,900 रुपये बेसिक)
मेस हेल्पर, ग्रुप सी 10वीं पास लेवल-1 (18,000 से 56,900 रुपये बेसिक)
मल्टी टास्किंग स्टाफ, ग्रुप सी 10वीं पास लेवल-1 (18,000 से 56,900 रुपये बेसिक)

कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन अभ्यर्थी स्वयं कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको नीचे दी जा रही स्टेप्स को फॉलो करना है। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं।
  • फॉर्म भरने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करें।
  • इसके बाद आपको पॉप अप में भर्ती से संबंधित लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अगले पेज पर न्यू कैंडिडेट्स रजिस्टर हियर लिंक पर क्लिक करके पहले चरण में पंजीकरण करना होगा।
  • स्टेप 2 में आपको ऑनलाइन माध्यम से अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
  • स्टेप 3 में अभ्यर्थी को भर्ती के लिए निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
  • अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp