India Post Recruitment 2024: पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, ऐसे करना होगा अप्लाई
पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, Bumper Recruitment of Car Driver For 10th Pass Youth
Post Office Recurring Deposit
नई दिल्लीः Bumper Recruitment of Car Driver सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका है। दरअसल, भारतीय डाक विभाग में इन दिनों स्टाफ कार ड्राइवर (सामान्य ग्रेड) पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे खास बात यह कि इसमें 10वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से भेजे गए आवेदन अंतिम तिथि 14 मई तक निर्धारित पते पर पहुंच जाना चाहिए।
Bumper Recruitment of Car Driver इंडिया पोस्ट भर्ती अभियान 2024 के जरिए कुल 27 स्टाफ कार ड्राइवर वैकेंसी को भरा जाएगा। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही आवेदक की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। इसमें एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी को 3 साल तक की छूट मिलेगी।
Read More : Rajyog 2024: मई की शुरुआत में बन रहा गजकेसरी राजयोग, इन 5 राशियों की चमक उठेगी किस्मत
यहां भेजना है आवेदन
अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म एवं संबंधित दस्तावेजों को “प्रबंधक, मेल मोटर सेवा, बेंगलुरु- 560001” के पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को थ्योरी टेस्ट/ ड्राइविंग टेस्ट और मोटर मैकेनिज्म टेस्ट में भाग लेना होगा। जो उम्मीदवार इस टेस्ट में सफलता प्राप्त करेंगे उनको रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती में नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों का 2 वर्ष का प्रोबेशन पीरियड होगा।

Facebook



