नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की बड़ी लापरवाही! 15 छात्राएं हुईं कोरोना संक्रमित, घर जाने की अनुमति नहीं दे रहा प्रबंधन

नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की बड़ी लापरवाही! 15 छात्राएं हुईं कोरोना संक्रमित, घर जाने की अनुमति नहीं दे रहा प्रबंधन

  •  
  • Publish Date - April 26, 2021 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

जगदलपुर। जगदलपुर में आदेश्वर नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की लापरवाही का मामला सामने आया है यहां 200 के करीब छात्राएं आवासीय नर्सिंग ट्रेनिंग करती हैं, लॉकडाउन लगने के बाद से यह सभी छात्राएं ऐसे ही नर्सिंग हॉस्टल में है इनमें से करीब 15 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव आई हैं, लेकिन निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हॉस्टल के अंदर नहीं किया जा रहा है।

read more: छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में 6 मई सुबह 6 बजे तक और 13 जिलों में 5 मई तक बढ़ाया गया लाॅकडाउन, देखिए कहा…

यह आरोप यहां रह रही नर्सिंग की छात्राएं ही लगा रही हैं, नाराज नर्सिंग छात्राओं की बात जब प्रबंधन ने नहीं सुनी तो यह छात्राएं सड़कों पर निकल आई जैसे तैसे प्रशासन ने बीच-बचाव कर छात्राओं को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्राएं आरोप लगा रही हैं कि कोरोना संक्रमण हॉस्टल में फैल गया है और प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने से उनके लिए मुश्किलें और बढ़ सकती हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही।

read more: कोरिया जिले में भी 6 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सुबह 6 से 10 बजे तक ख…

छात्राएं यह मांग कर रही हैं कि उन्हें उनके घर जाने दिया जाए, ज्यादातर छात्राएं बकावंड, बीजापुर सहित बस्तर संभाग के अलग-अलग ग्रामीण इलाकों की ही रहने वाली हैं, कोरोना की वजह से छात्राएं भयभीत हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/kQrDcI4srPU” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>