CBSE Recruitment 2025: 12वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी, शिक्षा विभाग में निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

12वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी, शिक्षा विभाग में निकली बंपर भर्ती, CBSE Recruitment 2025: Government Jobs for 12th Pass People

CBSE Recruitment 2025: 12वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी, शिक्षा विभाग में निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Government Jobs for 12th Pass. Image: IBC24 Customized

Modified Date: December 4, 2025 / 12:21 am IST
Published Date: December 3, 2025 9:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • CBSE ने ग्रुप A, B और C में 124 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2025 है।
  • पदों के लिए योग्यता 12वीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक विभिन्न श्रेणियों के अनुसार निर्धारित है।

नई दिल्लीः Government Jobs for 12th Pass: अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2 दिसंबर 2025 को एक बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। यहां ग्रुप A, B और C के 124 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2025 है। सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

किन पदों पर CBSE ने निकाली भर्तियां

Government Jobs for 12th Pass आपको बता दें कि CBSE ने सहायक सचिव के लिए 8 वैकेंसी, सहायक प्रोफेसर और सहायक निदेशक के तीन अलग-अलग ब्रांच पर कुल 27 वैकेंसी निकले हैं। वहीं लेखा अधिकारी के लिए भी 2 भर्तियां निकली हैं। इसके बाद ग्रुप B आता है जिसमें मौजूद अधीक्षक के 27 पदों पर और जूनियर ट्रांसलेशन अधिकारी के लिए 9 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। वहीं ग्रुप C की बात करें तो जूनियर अकाउंटेंट और जूनियर असिस्टेंट के लिए भी वैकेंसी निकली हैं। अकाउंटेंट के लिए 16 और असिस्टेंट के लिए 35 पद पर भर्ती निकली हैं।

देखें वैकेंसी डिटेल्स

पोस्ट नाम समूह कुल पद
सहायक सचिव 8
सहायक प्रोफेसर एवं सहायक निदेशक (शैक्षणिक) 12
सहायक प्रोफेसर एवं सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) 8
सहायक प्रोफेसर एवं सहायक निदेशक (कौशल शिक्षा) 7
लेखा अधिकारी 2
अधीक्षक बी 27
कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी बी 9
जूनियर लेखाकार सी 16
कनिष्ठ सहायक सी 35

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

  • सहायक सचिव के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है, जबकि सहायक प्रोफेसर बनने के लिए 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री आवश्यक है।
  • लेखा अधिकारी के लिए वाणिज्य, अर्थशास्त्र या वित्त में स्नातक की डिग्री, या CA/ICWA/MBA होना जरूरी है।
  • अधीक्षक पद के लिए स्नातक डिग्री के साथ कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है।
  • कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी बनने के लिए हिंदी या अंग्रेजी में स्नातकोत्तर के साथ अनुवाद डिप्लोमा या अनुभव होना चाहिए।
  • जूनियर लेखाकार के लिए अकाउंटेंसी या कॉमर्स के साथ 12वीं पास और टाइपिंग स्पीड अनिवार्य है।
  • कनिष्ठ सहायक के लिए 12वीं पास और टाइपिंग स्पीड जरूरी है।

यह भी पढ़ें

 ⁠

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।