Govt Job Alert 2024: ये हैं आपके सपनों का जॉब.. 122 पदों पर होने जा रही हैं भर्ती, 17 नए दफ्तर की भी होने वाली हैं शुरुआत
बीसीएएस 122 पदों को भरेगा; 17 नए कार्यालय स्थापित करेगा
central government jobs 2024 notification
central government jobs 2024 notification: नयी दिल्ली: नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) 122 परिचालनगत पदों को भरेगा, जिनके लिए वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। बढ़ते हवाई यातायात के बीच यह कदम इस सुरक्षा एजेंसी की क्षमता को मजबूत बनायेगा। एजेंसी के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने सोमवार को कहा कि इन पदों के निर्माण से बीसीएएस को 17 नए कार्यालय बनाने में मदद मिलेगी, जिनमें ख्सा क्षेत्रीय और 13 उप-क्षेत्रीय कार्यालय शामिल हैं।
Latest Vacancy April 2024
ये उप-क्षेत्रीय कार्यालय, पोर्ट ब्लेयर और अगत्ती सहित अन्य स्थानों पर होंगे। वित्त मंत्रालय ने पिछले महीने विमानन सुरक्षा एजेंसी में 122 परिचालन पदों को मंजूरी दी थी। बीसीएएस के 38वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में हसन ने कहा कि विमानन क्षेत्र विकसित हो रहा है और लगभग 5.5 लाख यात्री लगभग सात लाख हैंड बैगेज और 8.5 लाख केबिन बैगेज लेकर चलते हैं।
central government jobs 2024 notification: जून 1985 में, कनिष्क त्रासदी हुई जिसमें मॉन्ट्रियल-लंदन-मुंबई मार्ग पर उड़ान भरने वाली एयर इंडिया 182 में अटलांटिक पर विस्फोट हो गया। हसन ने कहा, इस घटना के बाद सरकार ने बीसीएएस स्थापित करने का फैसला किया और इसे एक अप्रैल, 1987 को स्थापित किया गया।

Facebook



