CISF Recruitment Notification 2025: देशसेवा के लिए युवा हो जाएँ तैयार.. CISF में होने जा रही है 58000 जवानों की भर्तियां, हर साल इतनी एंट्री
एक अधिकारी ने बताया , "इन भर्ती प्रयासों से बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों के आकर्षित होने की संभावना है, जिसे बल की प्रगतिशील नीतियों का समर्थन प्राप्त है, जिसका उद्देश्य सभी रैंकों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना है।"
CISF Recruitment Notification 2025 || Image- IBC24 File
- अगले पांच सालों में 14,000 वार्षिक भर्तियाँ होंगी
- CISF की अधिकृत सीमा अब 2.20 लाख तक बढ़ी
- महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर रहेगा विशेष फोकस
CISF Recruitment Notification 2025: नई दिल्ली: राष्ट्र के आर्थिक उत्थान का समर्थन करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ताकत को मौजूदा 1,62,000 से बढ़ाकर 2,20,000 कर्मियों की अधिकृत सीमा तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। नए फैसले के मुताबिक अगले पांच वर्षों के लिए सीआईएसएफ में प्रतिवर्ष 14,000 कर्मियों की भर्ती की जाएगी।
2024 में 13,230 कर्मियों की भर्ती
आगामी भर्ती अभियान से मौजूदा 1.62 लाख जवानों वाले बल में युवा शक्ति का संचार होगा, जिससे यह युद्ध के लिए और अधिक तैयार हो जाएगा। जैसे-जैसे भारत की अर्थव्यवस्था नई ऊँचाइयों को छू रही है, यह वृद्धि कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सीआईएसएफ की तैनाती को मज़बूत करेगी, जिनमें तेज़ी से बढ़ते विमानन क्षेत्र, बंदरगाह क्षेत्र, ताप विद्युत संयंत्र, परमाणु ऊर्जा संयंत्र, जल विद्युत संयंत्र जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान और जम्मू-कश्मीर की जेलें शामिल हैं। छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में वामपंथी उग्रवाद में कमी के साथ, नए औद्योगिक केंद्र उभरने की उम्मीद है, जिससे इन इकाइयों को व्यापक और प्रभावी सुरक्षा प्रदान करने के लिए सीआईएसएफ की मज़बूत उपस्थिति आवश्यक हो गई है। अकेले 2024 में 13,230 कर्मियों की भर्ती की गई, और 2025 में सीआईएसएफ में 24,098 अन्य कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
यहां होगी CISF की तैनाती
CISF Recruitment Notification 2025: एक अधिकारी ने बताया , “इन भर्ती प्रयासों से बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों के आकर्षित होने की संभावना है, जिसे बल की प्रगतिशील नीतियों का समर्थन प्राप्त है, जिसका उद्देश्य सभी रैंकों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना है। इस वृद्धि के कारण, सीआईएसएफ एक अतिरिक्त बटालियन बनाने की स्थिति में है, जो आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों, आकस्मिक तैनाती के लिए तैनाती में सहायक होगी।”
सात नई इकाइयाँ शामिल
पिछले वर्ष, सीआईएसएफ ने अपने सुरक्षा विंग के अंतर्गत सात नई इकाइयाँ शामिल की हैं, जिनमें संसद भवन परिसर, अयोध्या हवाई अड्डा, हज़ारीबाग स्थित एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना, पुणे स्थित आईसीएमआर-राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, बक्सर ताप विद्युत परियोजना, एटा स्थित जवाहर ताप विद्युत परियोजना और मंडी स्थित व्यास सतलुज लिंक परियोजना शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, संसद भवन परिसर और एटा स्थित जवाहर ताप विद्युत परियोजना में अग्निशमन विंग के अंतर्गत दो नई इकाइयाँ शामिल की गईं।

Facebook



