Vacancy in Suzuki Motor: छत्तीसगढ़ के 10वीं पास युवाओं को सुजुकी मोटर्स में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर / Image Source: File
कोंडागांव: CG Job Alert 2025 Hindi जिला कोण्डागांव एवं अन्य जिले के शिक्षित युवक-युवतियों के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र तथा मॉडल कैरियर सेन्टर कोण्डागांव द्वारा 06 अगस्त 2025 दिन बुधवार को लाईवलीहुड कॉलेज जिला कोण्डागांव में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
CG Job Alert 2025 Hindi जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा अपनी-अपनी संस्थाओं में कुल 50 पदों पर कार्य करने हेतु भर्ती ली जाएगी। इसमें निजी नियोजक एसबीआई इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड में डेवलपमेंट मैनेजर के 2 पद, सेल्स मैनेजर के 2 पद, ग्रेजुएशन सेल्स ट्रेनिंग मैनेजर के 2 पद, सेल्स सपोर्टर के एक पद पर भर्ती किया जाएगा।
इसी प्रकार क्वांटम व्हीकल प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स पर्सन के 4 पद पर, महावीर ऑटो डील प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स मैनेजर के एक पद, वर्कशॉप मैनेजर के एक पद, फ्लोर सुपरवाइजर के 2 पद, टेली ऑपरेटर के 2 पद, सेल्स एक्सक्यूटिव के 4 पद पर, मोटर मेकेनिक के 2 पद और वाशिंग बॉय के 2 पद, देवांगन एग्रो में सेल्स मैनेजर के एक पद, सेल्समैन के 8 पद, टेली कलर के 2 पद, होटल सई पैलेस में हाउसकीपिंग के 6 पद, वेटर के 4 पद, डिलीवरी बॉय के एक पद, शेफ के 2 पद और ड्राइवर के एक पद पर भर्ती किया जाएगा।
इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में नियोजित होने के इच्छुक एवं पात्र युवक एवं युवतियां अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार एवं पैनकार्ड आदि मूल दस्तावेज, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।