CG B.Ed-DElEd News: नियमों से परेशान है B.ed और डीएलएड के अभ्यर्थी.. पहुंचे शिक्षा मंत्री के पास, जानें क्या हैं उनकी शिकायत.. | CG B.Ed-DElEd Latets News

CG B.Ed-DElEd News: नियमों से परेशान है B.ed और डीएलएड के अभ्यर्थी.. पहुंचे शिक्षा मंत्री के पास, जानें क्या हैं उनकी शिकायत..

Edited By :   Modified Date:  March 7, 2024 / 03:38 PM IST, Published Date : March 7, 2024/3:30 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद शिक्षित बेरोजगार युवाओं के उम्मीदों को पर लग गए हैं। सरकार के शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों 33 हजार पदों पर शिक्षकों के भर्ती का ऐलान किया था। इस ऐलान से जहाँ एक तरफ युवाओं में उत्साह है तो वही सरकारी नौकरी की चाह रखने वाल एक वर्ग ख़ासा परेशान भी।

Read More: Airport Terminal Inaguration: एक ही दिन 16 एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे PM मोदी.. ग्वालियर एयरपोर्ट की ये खासियत जानकर रह जायेंगे हैरान

दरअसल आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आये सैकड़ों बीएड और डीएलएड अभ्यर्थियों ने स्कूल शिक्षा मंत्री से भेंट कर उन्हें अपनी व्यथा सुनाई। अभ्यर्थियों ने बताया कि वह भर्ती नियमों से परेशान हैं और उनमें अपात्र होने का भय सता रहा हैं। उन्होंने बताया कि सैकड़ो युवा डीएलएड पास हैं लेकिन उम्र के नियम में फंसे हुए हैं। इसी तरह B.ed पास अभ्यर्थी को प्राइमरी टीचर बनने की पात्रता नहीं हैं। ऐसे नियमों से आगामी दिनों में होने वाली भर्ती परीक्षा में उन्हें अवसर नहीं मिलने का डर हैं। मंत्रियों से भेंट कर अभ्यर्थियों ने नियमों में ढिलाई देने की मांग की गई हैं।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें