CG Fire Department Recruitment. Image Soruce-IBC24
रायपुरः CG Fire Department Recruitment छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए साय सरकार ने एक बार फिर नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार अब अग्निशमन विभाग में बंपर भर्ती करने जा रही है। यहां स्टेशन मास्टर, फायरमैन सहित अन्य कुल 295 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक रहेगी। राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ में यह पहला मौका है, जब अग्निशमन विभाग में भर्ती होने जा रही है।
CG Fire Department Recruitment दरअसल, गृहमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को फेसबुक लाइव आकर इस भर्ती के संबंध में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग में राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ में साय सरकार करने जा रही है। छत्तीसगढ़ में पहले भर्ती नियम 2017 लागू था, जिसके अंतर्गत सभी राज्य को लोग आवेदन कर सकते थे। छत्तीसगढ़ के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर देने के लिए इसके नियमों में संशोधन किया गया। अब इस भर्ती में केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग (पद-295) नई वैकेंसी हेतु आवेदन
(1 जुलाई 2025 से आरंभ होगा)https://t.co/jU6FWVrMu7प्लाटून कमांडर, SI, सूबेदार पद तथा आरक्षक पद हेतु
परिक्षा का सिलेबसhttps://t.co/CsNSyjsmTj pic.twitter.com/Rin9Tq3XDg— Vijay sharma (@vijaysharmacg) June 14, 2025