Bank Of India Recruitment: स्नातक पास के लिए बैंक ऑफ इंडिया में 500 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, सिर्फ इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई?

Bank Of India Recruitment: बैंक की नौकरी का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खबर है। बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर के 514 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकते हैं।

Bank Of India Recruitment: स्नातक पास के लिए बैंक ऑफ इंडिया में 500 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, सिर्फ इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई?

(Bank Of India Recruitment/ Image Credit: BOI X)

Modified Date: December 21, 2025 / 05:03 pm IST
Published Date: December 21, 2025 4:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बैंक ऑफ इंडिया में कुल 514 क्रेडिट ऑफिसर पद भरे जाएंगे
  • पद MMGS-II, MMGS-III और SMGS-IV स्केल में हैं, सबसे अधिक MMGS-II
  • आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया से, अंतिम तारीख 5 जनवरी 2026

Bank Of India Recruitment: बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर के कुल 514 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन (Bank Of India Notification) जारी किया है। ये पद विभिन्न मैनेजमेंट स्केल में भरे जाएंगे, जिनमें MMGS-II, MMGS-III और SMGS-IV शामिल हैं। सबसे अधिक पद MMGS-II स्केल के लिए रखे गए हैं, जिससे युवाओं को ज्यादा अवसर मिल सके। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 5 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तारीख का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन करें।

योग्यता और आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 60% अंक आवश्यक हैं, जबकि आरक्षित वर्ग को इसमें छूट दी गई है। बैंकिंग और फाइनेंस से संबंधित प्रोफेशनल कोर्स किए उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिल सकती है।

आयु सीमा

  • MMGS-II: 25 से 35 वर्ष
  • MMGS-III: 28 से 38 वर्ष
  • SMGS-IV: 30 से 40 वर्ष

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

 ⁠

वेतन और भत्ते

क्रेडिट ऑफिसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन और भत्ते मिलेंगे। MMGS-II स्केल में वेतन 60,000 रुपये से अधिक है, जबकि SMGS-IV स्केल में यह 1 लाख रुपये से भी ऊपर हो सकता है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं और भत्ते भी उपलब्ध होंगे।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरते समय सभी जानकारी सही-सही भरें और ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट जरूर सुरक्षित रखें।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।