CG Polytechnic Guest Lecturer Recruitment: ₹56100 तक सैलरी! सरकारी पॉलिटेक्निक मरवाही में गेस्ट लेक्चरर की भर्ती, 6 अगस्त को इंटरव्यू, बिना लिखित परीक्षा भर्ती…

छत्तीसगढ़ के मरवाही स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में Electronics Physics और Civil Engineering विषयों के लिए पार्ट-टाइम लेक्चरर की सीधी भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार 6 अगस्त 2025 को इंटरव्यू में शामिल हो सकते है

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 10:47 AM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 10:47 AM IST

CG Polytechnic Guest Lecturer Recruitment / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शासकीय पॉलीटेक्निक मरवाही
  • पार्ट-टाइम लेक्चरर
  • ₹800 प्रति पीरियड (अधिकतम ₹56100 प्रतिमाह तक)

CG Polytechnic Guest Lecturer Recruitment- छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक मरवाही ने पार्ट-टाइम गेस्ट लेक्चरर की भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू की घोषणा की है। यह भर्ती Electronics Physics और Civil Engineering विषयों में की जाएगी, जिसकी इंटरव्यू प्रक्रिया 06 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे संस्थान परिसर में होगी।

संस्थान द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्था से संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या Ph.D. प्राप्त होना चाहिए (Electronics में) और NET (UGC/CSIR) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वहीं सिविल इंजीनियरिंग के लिए B.E./B.Tech डिग्री वाले पात्र होंगे। उम्मीदवारों को अपने सभी मूल प्रमाणपत्र और एक सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

CG Polytechnic Guest Lecturer Recruitment: आधिकारिक अधिसूचना