CG SET 2024 : छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, यहां जानें कैसे करें आवेदन
CG SET 2024 : छत्तीसगढ़ सेट परीक्षा के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, यहां जानें कैसे करें आवेदन
CG SET 2024
CG SET 2024 : छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाह रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बता दें कि CG सेट परीक्षा 5 साल बाद होने जा रही है। इससे पहले यह परीक्षा 2019 में हुई थी। वहीं जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया वे 13 मई से vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर सीजी सेट पर जाकर आवदेन कर सकते हैं।
एग्जाम शेड्यूल :
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा।
पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होगी। इसमें पेपर 1 का आयोजन किया जाएगा।
दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 का आयोजन किया जाएगा।
दूसरी शिफ्ट सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इन विषयों में होगी परीक्षा:
इस बार SET का आयोजन 19 विषयों जैसे हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मैथमेटिकल साइंस, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, कॉमर्स, लॉ, संस्कृत, मनोविज्ञान, लाइब्रेरी साइंस और होम साइंस में किया जाएगा।
एग्जाम सेंटर : CGSET 2024 के लिए एग्जाम सेंटर अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर और जशपुर में बनाए जाएंगे।
एग्जाम फीस/ शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को 700 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। हालांकि, छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए फीस माफ है। वहीं इस परीक्षा के लिए किसी भी विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट या SET या पीएचडी पास होना जरूरी है।
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें।
लॉग इन के बाद फॉर्म भरें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फॉर्म सबमिट कर दें। इसका प्रिंट लेकर रखें।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



