Brij Bhushan Singh News : कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने दिए महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में आरोप तय करने के आदेश

Brij Bhushan Singh News : महिला पहलवानों से कथित यौन शोषण के मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह को बड़ा झटका दिया है।

Brij Bhushan Singh News : कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने दिए महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में आरोप तय करने के आदेश

Brij Bhushan Singh

Modified Date: May 11, 2024 / 11:08 am IST
Published Date: May 11, 2024 11:08 am IST

नई दिल्ली: Brij Bhushan Singh News : कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। महिला पहलवानों से कथित यौन शोषण के मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दे दिया है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण के सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ भी आरोप तय करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के पर्याप्त सबूत हैं।

यह भी पढ़ें : Youth Boxing Champion: यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की इस बेटी ने जीता स्वर्ण पदक, अकाउंट असिस्टेंट के पद पर है कार्यरत

बृजभूषण सिंह के खिलाफ इन धाराओं के तहत तय होंगे आरोप

बृजभूषण सिंह के खिलाफ धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354-ए (यौन उत्पीड़न) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया गया है। विनोद तोमर के खिलाफ 506(1) के खिलाफ आरोप तय करने के सबूत हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें :

पुलिस ने पिछले साल दाखिल की थी चार्जशीट

Brij Bhushan Singh News : बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ मामले में 15 जून, 2023 को धारा 354, 354-ए, 354-डी, और धारा 506 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया था।

मामले की अगली सुनवाई 21 मई को

वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 21 मई को होगी। कोर्ट ने छठी महिला रेसलर पीड़िता के सभी आरोपों से बृजभूषण को बरी कर दिया है जबकि बाकी पांच महिला रेसलर पीड़ितों के आरोपों पर चार्ज फ्रेम करने का आदेश दिया है। दरअसल, दिल्ली पुलिस द्वारा महिला पहलवानों के आरोपों की जांच की गई थी जिसके बाद बृजभूषण शरण के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के आधार पर आरोप तय करने को लेकर कोर्ट ने पिछले 26 अप्रैल को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

यह भी पढ़ें : Bijapur Naxal Encounter News : मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव लाए गए जिला अस्पताल, जल्द होगी सभी की पहचान 

बजरंग पुनिया ने बताया महिला पहलवानों के लिए बड़ी जीत

Brij Bhushan Singh News : बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप तय करने के दिल्ली की अदालत के फैसले का स्टार पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने स्वागत किया और इसे देश की महिला पहलवानों के लिए एक बड़ी जीत बताया। टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बृजभूषण पर आरोप तय हो गये हैं। माननीय अदालत का धन्यवाद।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ महिला पहलवानों के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत है। देश की बेटियों को इतने कठिन समय से गुजरना पड़ा है, पर यह फ़ैसला राहत देगा। जिन लोगों ने महिला पहलवानों को ट्रोल किया था उनको भी शर्म आनी चाहिए। सत्यमेव जयते।’’

यह भी पढ़ें : Contract Employees Regularization: संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए मंत्रालय से जारी हुआ आदेश, डबल इंजन की सरकार ने आचार संहिता खत्म होने से पहले शुरू की प्रक्रिया

हम अदालत का धन्यवाद करते हैं : साक्षी

रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ माननीय न्यायालय ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय किए हैं। हम माननीय अदालत का धन्यवाद करते हैं।’’ हाल ही में खेल से संन्यास लेने वाली साक्षी ने कहा, ‘‘ हमें कई रात गर्मी बारिश में सड़क पर सोना पड़ा, अपना अच्छा खासा करियर त्यागना पड़ा, तब जाके आज न्याय की लड़ाई में कुछ कदम आगे बढ़ पाएं हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जिन लोगों ने प्यार और आशीर्वाद दिया उनका दिल से आभार और जिन्होंने ‘ट्रॉलिंग’ और घटिया बातें की, भगवान उनका भी भला करे। भारत माता की जय।’’ साक्षी, बजरंग और विनेश फोगाट की तिकड़ी लगभग एक साल तक राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर पिछले साल लंबे समय तक चले विरोध प्रदर्शन के प्रमुख चेहरे थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.