CGBSE 10th & 12th Result 2025 Live/ Image Source- IBC24
रायपुर। CGBSE ने 10th & 12th Result 2025 जारी कर दिया है। आज दोपहर 3 बजे सीएम विष्णुदेव साय दोनों कक्षाओं के परिणामों की घोषणा की। बता दें कि इस बार भी प्रदेश में बेटियों ने बाजी मारी है। 10वीं में इशिका बाला और नमन कुमार तो वहीं, 12वीं में अखिल सेन ने प्रथम स्थान हासिल किया है। स्टूडेंट अपना रिजल्ट डायरेक्ट IBC24.in पर भी देख सकते है । वहीं, शिक्षा मंडल की अधिकारिक वेबसाइट CGBSE.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते है।
5.71 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा
बता दें कि बोर्ड एग्जाम में इस बार 5.71 लाख छात्र शामिल हुए थे। मार्च में यह परीक्षा शुरू हुई और मार्च में ही समाप्त हुई थी। कापियों का मूल्यांकन भी मार्च में ही शुरू हो गया था। इसके प्रदेश में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। 17 अप्रैल तक पूरी कापियां जांचने के लक्ष्य रखा गया था। निर्धारित तारीख में मूल्यांकन पूरा हुआ। अब रिजल्ट भी तैयार हो चुका है। गौरतलब है कि पिछली बार यानी सीजी बोर्ड एग्जाम 2024 में दसवीं का रिजल्ट 75.61 प्रतिशत और बारहवीं का 80.74 था।
कैसे चेक करें 10th और 12th का रिजल्ट
HS Merit Ppt 2025 by Deepak Sahu on Scribd
Hr Secondary Merit 2025 by Deepak Sahu on Scribd