Operation Sindoor Eye Witness Video || Image- ANI News FILE
Operation Sindoor Eye Witness Video: नई दिल्ली: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। करीब 25 मिनट तक चले इस कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तानी सेना या सिविलियन इलाकों को निशाना नहीं बनाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस हमले में करीब 100 आतंकियों के मौत की बात कही जा रही है। भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने इस पूरे ऑपरेशन को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस किया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी, थल सेना लेफ्टिनेंट सोफिया कुरैशी और एयर फ़ोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया गया है कि, किस तरह से आतंकी कैम्प को टारगेट किया गया था।
Operation Sindoor Eye Witness: बहरहाल इन सबके बीच हमले की जद में आये इलाके के लोगों ने इस पूरे हमले की कहानी बयान की है। एक युवक ने बताया है कि करीब रात 12:30 बजे जब वो सो रहे थे, तभी एक ड्रोन आया और सीधे मस्जिद में जा गिरा। इसके बाद एक के बाद एक तीन अलग अलग ड्रोन से निशाना बनाया गया जिससे मस्जिद का एडमिनिस्ट्रेशन एरिया तबाह हो गया। एक शख्स को वहां मौजूद था वह मौके पर ही मारा गया।
#WATCH | First reaction from Pakistan, Muridke as eyewitness account of India’s #OperationSindoor against terror targets inside Pakistan.
A local says, “At around 12:45 in the night, one drone came first, followed by three other drones, and they attacked the mosques…everything… pic.twitter.com/EJ68G8U0nF
— ANI (@ANI) May 7, 2025