Karregutta Naxali Movement Video: कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर छिपे हैं बड़े नक्सली लीडर! सामने आया नक्सलियों के मूवमेंट का वीडियो
Karregutta Naxali Movement Video: कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर छिपे हैं बड़े नक्सली लीडर! सामने आया नक्सलियों के मूवमेंट का वीडियो
Karregutta Naxali Movement Video/ Image Source- IBC24
- कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर नक्सली मूवमेंट का आया वीडियो
- पुलिस के ड्रोन से ली गई नक्सलियों के मूवमेंट की तस्वीर
- बड़े नक्सली लीडर की भी छिपे होने की मिल रही जानकारी
Karregutta Naxali Movement Video: बीजापुर। पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने 6 और 7 मई के दरमियान पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए नेस्तनाबूद कर दिया है। तो वहीं, छत्तीसगढ़ की में चल रहे बड़े नक्सल ऑपरेशन के बीच कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर नक्सली मूवमेंट का वीडियो सामने आया है। बता दें कि, पुलिस के ड्रोन से नक्सलियों के मूवमेंट की तस्वीर ली है। पिछले 16 दिनों से कर्रेगुट्टा के पहाड़ी पर ड्रोन से नजर रखी जा रही। वहीं, बड़े नक्सली लीडर की भी छिपे होने की जानकारी मिल रही है।
Bijapur Naxal Encounter News: ऑपरेशन सिंदूर के बीच छत्तीसगढ़ में 22 नक्सलियों का खात्मा, अधिकारीयों ने की पुष्टि
जानकारी के अनुसार कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर ऑपरेशन में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। यहां जवानों ने आज यानी बुधवार को 22 नक्सलियों को मार गिराया है। CRPF के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। अभी भी नक्सलियों के साथ रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है। वहीं बताया जा रहा है कि, मरने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
Read More: Janjgir-Champa Accident News: क्रेशर खदान में दर्दनाक हादसा! खदान में गिरा ट्रैक्टर… ड्राइवर की मौत के बाद उबला गांव, सड़क पर शव रखकर चक्काजाम
CRPF, STF, कोबरा और DRG के जवान ऑपरेशन में शामिल है। दिल्ली से CRPF के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। वहीं ADG नक्सल ऑप्स, CRPF IG और बस्तर IG भी ऑपरेशन पर नजर रखे हुए हैं। जानकारी के अनुसार DRG, कोबरा, CRPF और STF की टीमें लगातार नक्सलियों को जवाब दे रही हैं।
▶️बीजापुर : कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर नक्सली मूवमेंट का वीडियो आया वीडियो
▶️पुलिस के ड्रोन से ली गई नक्सलियों के मूवमेंट की तस्वीर
▶️पिछले 16 दिनों से कर्रेगुट्टा के पहाड़ी पर ड्रोन से रखी जा रही नजर
▶️बड़े नक्सली लीडर की भी छिपे होने की मिल रही जानकारी#Bijapur #CGNews… pic.twitter.com/EdFeNU830E— IBC24 News (@IBC24News) May 7, 2025

Facebook



