Chhattisgarh Khanij Nirikshak Bhrati 2025: छत्तीसगढ़ के युवाओं के पास इंस्पेक्टर बनने का शानदार मौक़ा.. 35 पदों के लिए इस दिन होगी परीक्षा, देखें लें दिशानिर्देश
रीक्षा हेतु आयोग कार्यालय द्वारा प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि के 10 दिन पहले जारी की जाएगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।
Chhattisgarh Khanij Nirikshak Bhrati 2025 || Image- IBC24 News File
- छत्तीसगढ़ में खनिज निरीक्षक की भर्ती परीक्षा घोषित
- सात सितंबर को आयोजित होगी सीधी भर्ती परीक्षा
- प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से होंगे डाउनलोड
Chhattisgarh Khanij Nirikshak Bhrati 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं के पास एक बार फिर सरकारी जॉब का शानदार मौका है। सीजीपीएससी द्वारा आयोजित खनिज निरीक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की तरफ से मिनरल इंस्पेक्टर के 35 पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी।
Chhattisgarh Khanij Nirikshak Bhrati के लिए 7 सितम्बर को परीक्षा
दरअसल, लोक सेवा आयोग द्वारा 2022 में 35 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। आनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 3 अप्रैल 2025 से शुरू हुई थी और अंतिम तारीख 2 मई 2025 थी। 35 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 7 सितंबर 2025 को संभाग मुख्यालय के निर्धारित परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की जाएगी।
Chhattisgarh Khanij Nirikshak Bhrati के लिए आइए करें प्रवेशपत्र डाउनलोड
Chhattisgarh Khanij Nirikshak Bhrati 2025: परीक्षा हेतु आयोग कार्यालय द्वारा प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि के 10 दिन पहले जारी की जाएगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। आयोग कार्यालय द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को पृथक से प्रवेश पत्र अथवा प्रवेश पत्र जारी किए जाने संबंधी कोई सूचना या SMS नहीं भेजा जायेगा।

Facebook



