Chhattisgarh Rojgar Samachar: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी, कृषि विभाग में निकली बंपर भर्ती, इस तारीख कर सकते हैं आवेदन
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी, कृषि विभाग में निकली बंपर भर्ती, Chhattisgarh Rojgar Samachar: Recruitment in Bilaspur Agriculture Department
केंद्रीय विद्यालयों में 5000 से अधिक खाली पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती/ Image Credit: File
रायपुरः Chhattisgarh Rojgar Samachar: अगर आप छत्तीसगढ़ में रहते हैं और कृषि विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ कृषि मंडी समिति तखतपुर बिलासपुर में इन दिनों असिसिटेंट ग्रेड 3 के 2 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदक को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।
Chhattisgarh Rojgar Samachar: जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक असिसिटेंट ग्रेड 3 के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, स्नातक या कम्प्यूटर में डिप्लोमा निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार, जो डिप्लोमा सहित अन्य अहर्ताओं को पूरा करते हों, वो आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी समिति तखतपुर पहुंचकर आवेदक को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। साथ ही निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। आवेदक के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच तय की गई है। अगर सैलरी की बात करे तो चयनित उम्मीदवार के लिए 19500 से लेकर 62000 रुपये मासिक वेतन तय किया गया है।
छत्तीसगढ़ कृषि विभाग भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://agriportal.cg.nic.in पर अभ्यर्थी देख सकते हैं।

Facebook



