CISF bharti 2023

12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, फटाफट करें अप्लाई, मिलेगी 80000 सैलेरी

CISF bharti 2023 CISF में 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी:12 मई तक कर सकेंगे अप्लाई, 81,100 तक मिलेगी सैलरी

Edited By :   Modified Date:  April 15, 2023 / 12:11 PM IST, Published Date : April 15, 2023/12:09 pm IST

CISF bharti 2023: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका दिया जा रहा है। दरअसल, सीमा सुरक्षा बल यानी में हेड कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के 247 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार सीआईएसएफ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 12 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

क्वालिफिकेशन

CISF bharti 2023: उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। हालांकि, 12 वीं के बाद आईटीआई किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

उम्र

CISF bharti 2023: उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख यानी 12 मई 2023 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

CISF bharti 2023: सीमा सुरक्षा बल निदेशालय के अंतर्गत सूचना एवं संचार तकनीक निदेशालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के 217 पदों और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मेकेनिक) के 30 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों के साथ-साथ महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकती हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

CISF bharti 2023: भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

​​​​सैलरी

CISF bharti 2023: भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पे-मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 25,500 रुपए से 81,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

– CISF bharti 2023: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– CISF bharti 2023: फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– इसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें- CUET UG 2023 को लेकर आया ताजा अपडेट, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप!

ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 1 की मौत 2 गंभीर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers