नई दिल्ली। SSC Delhi Police Constable Recruitment 2023: बेरोजगारी युवकों के लिए एक गुड न्यूज है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (Delhi Police Recruitment) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) परीक्षा-2023 के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एसएससी दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 अभियान के माध्यम से कुल 7547 पद भरे जाएंगे। योग्य उम्मीदवार 30 सितंबर 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर कर सकते हैं, उम्मीदवार 3 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक अपने आवेदन पत्र संपादित कर सकेंगे, कंप्यूटर आधारित परीक्षा दिसंबर, 2023 में आयोजित होने वाली है।
कॉन्स्टेबल (कार्यकारी)-पुरुष: 4453
कॉन्स्टेबल (Exe.) – पुरुष (भूतपूर्व सैनिक (अन्य) (बैकलॉग SC- और ST- सहित): 266
कॉन्स्टेबल (एक्सई.)-पुरुष (भूतपूर्व सैनिक [कमांडो (पैरा-3.1)] (बैकलॉग एससी- और एसटी- सहित): 337
कॉन्स्टेबल (कार्यकारी)-महिला: 2491
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमाउम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) उत्तीर्ण होना जरूरी है। सेवारत, सेवानिवृत्त या मृत दिल्ली पुलिस कार्मिकों/ दिल्ली पुलिस के मल्टी-टास्किंग स्टाफ और बैंड्समैन, बिगुलर्स के बेटे/बेटियों के लिए योग्यता में 11वीं उत्तीर्ण तक की छूट दी गई है। उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
आवेदन शुल्क 100 रुपये है, आरक्षण के लिए पात्र अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
स्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, “दिल्ली पुलिस परीक्षा-2023 में कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला की सूचना” पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉग-इन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5: एक बार फीस जमा होने पर, कंफर्मेशन पेज डाउनलोड पर क्लिक करें।
स्टेप 6: आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
read more: IND vs PAK Asia Cup Live Update: भारत को लगा बड़ा झटका, ईशान किशन 82 रन बनाकर लौटे पवेलियन