कोरोना वायरस का असर, 22 मार्च को होने वाली TET परीक्षा स्थगित

कोरोना वायरस का असर, 22 मार्च को होने वाली TET परीक्षा स्थगित

कोरोना वायरस का असर, 22 मार्च को होने वाली TET परीक्षा स्थगित
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: March 13, 2020 2:22 pm IST

रायपुर। व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने कोरोना वायरस के कारण सावधानी बरतते हुए 22 मार्च को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा TET रद्द कर दी है। TET परीक्षा के लिए अगली तारीख़ अब तक तय नहीं की गई है। परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Coronavirus: जिम, स्वीमिंग पूल और वॉटर पार्क 31 मार्च तक बंद, लेकिन क्या सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट औ…

बता दें कि प्रदेश में इस साल होने वाली टेट परीक्षा में प्रदेशभर से लगभग सवा लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे। छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 14 फरवरी से 1 मार्च तक आनलाइन आवेदन किए गए थे।

 ⁠

ये भी पढ़ें: सियासी घमासान के बीच दिल्ली जाएंगे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, इन मुद…

भारत के अधिकतर राज्यों के स्कूल कॉलेजों में 31 मार्च तक छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए नगरीय निकायों की सीमा के अंतर्गत स्थित सभी सार्वजनिक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) तथा शासकीय, अर्धशासकीय और निजी व्यायाम शाला (जिम), तरणताल (स्वीमिंग पुल) एवं वाॅटर पार्क अनिवार्य रूप से 31 मार्च 2020 तक बंद करने का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें:  कोरोना वायरस की दहशत, प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केन्द…

इससे पहले कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से लौटते ही अपने निवास कार्यालय में आपात बैठक लेकर प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई तैयारियों और इंतजामों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए इंतजामों की नियमित समीक्षा और निगरानी करने के निर्देश दिए है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com