CTET Result 2024: जारी हुए CTET 2024 के परिणाम.. यहां Link पर Click कर आसानी से डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
CTET RESULT 2024 Cut Off Marks
नई दिल्ली: सीबीएसई सीटीईटी 2024 जनवरी परीक्षा 21 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. सीटीईटी जनवरी परीक्षा के लिए लगभग 27 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें पेपर 1 (कक्षा 1-5) के लिए लगभग 9.58 लाख और पेपर 2 (कक्षा 6-8) परीक्षा के लिए लगभग 17.35 लाख उम्मीदवार शामिल थे। इनमें से 84 प्रतिशत उम्मीदवार सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा में उपस्थित हुए थे। इन लाखों उम्मीदवारों का रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
How to Check CTET Result 2024: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका.
- स्टेप 1: सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: होमपेज पर ‘CTET JANUARY – 2024 Result’ लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां अपनो रोल नंबर दर्ज करें.
- स्टेप 4: सीटीईटी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
- स्टेप 5: रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट ले लें.
सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Facebook



