Delhi AIIMS Recruitment: एम्स में सरकारी नौकरी का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
एम्स में सरकारी नौकरी का मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, Delhi AIIMS Recruitment: 4500 Post Bharti For 10th Pass Youth
CG Vyapam Sub Engineer Vacancy 2025 / Image Source: IBC24 Customized
नई दिल्लीः Delhi AIIMS Recruitment सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए सामान्य भर्ती परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Delhi AIIMS Recruitment अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली की ओर से जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के जरिए 4576 रिक्त पदों पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। कुल भर्ती में से 813 रिक्तियां नर्सिंग अधिकारी/सार्वजनिक स्वास्थ्य नर्स/वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी पदों के लिए जारी की गई हैं, 663 ड्रेसर/अस्पताल अटेंडेंट/नर्सिंग अटेंडेंट/मल्टी-टास्किंग स्टाफ/ऑपरेटर (ई एंड एम) और कई पदों के लिए भी वैकेंसी निकाली गई है। अगर कोई सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार आवेदन करता है तो आपको आवेदन शुल्क 3000 रुपये लगेंगे। वहीं, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 2400 रुपये देने होंगे। पेमेंट आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
AIIMS CRE भर्ती 2025 परीक्षा में पूछे जाएंगे ऐसे सवाल
- सीआरई एम्स परीक्षा में कुल 100 MCQ प्रश्न होते हैं।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिये जायेंगे।
- परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट होगी।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।
- योग्यता अंक यूआर/ईडब्ल्यूएस के लिए 40%, ओबीसी के लिए 35% और एससी और एसटी के लिए 30% होंगे।
आवेदन का ये है तरीका
- आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/ पर जाएं।’
- अपनी जानकारी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य डिटेल डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन आईडी भेजी जाएगी।
- आवेदन पत्र भरें और शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक डिटेल दर्ज करें।
- इसके बाद अपलोड इमेज टैब पर क्लिक करें और एक फोटो, सिग्नेचर और अंगूठे का निशान अपलोड करें।
- सभी डिटेल चेक करने के बाद पेमेंट कर दें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

Facebook



