DSSSB Recruitment 2022: इन सरकारी विभागों में हो रही बंपर भर्ती, 10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स तक कर सकते हैं आवेदन
DSSSB Recruitment 2022: DSSSB ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इसके जरिए दिल्ली जल बोर्ड, महिला एवं बाल विकास, दिल्ली आर्काइव्स, दिल्ली परिवहन निगम समेत कई अन्य विभागों में 168 रिक्त पद भरे जाएंगे। DSSSB Recruitment 2022: Bumper recruitments happening in these government departments
govt job
DSSSB Recruitment 2022, Delhi Government Jobs 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, DSSSB ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इसके जरिए दिल्ली जल बोर्ड, महिला एवं बाल विकास, दिल्ली आर्काइव्स, दिल्ली परिवहन निगम समेत कई अन्य विभागों में 168 रिक्त पद भरे जाएंगे। जिनमें मैनेजर, पंप ड्राइवर, फिटर, फिटर सुपरवाइजर, प्रोटेक्शन ऑफिसर, मोटरमैन समेत कई अन्य पद शामिल हैं।
पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे, ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल से 9 मई 2022 तक चलेगी। पदों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित है।
read more: Wheat Export : गेहूं निर्यात की समीक्षा करेंगे Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan
1 min ago
शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार असिस्टेंट आर्किविस्ट पदों के लिए आर्काइव्स कीपिंग में डिप्लोमा धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, वहीं दिल्ली परिवहन निगम में सिविल मैनेजर पदों के लिए सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा, दिल्ली जल बोर्ड में शिफ्ट इंचार्ज पदों के लिए 10वीं पास के साथ इलेक्ट्रिकल में आईटीआई, दिल्ली परिवहन निगम में मैकेनिकल मैनेजर के लिए मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री एवं महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रोटेक्शन ऑफिसर पदों के लिए सोशल वर्क अथवा सोशलॉजी में पीजी डिग्री की शैक्षिक योग्यता मांगी गई हैं।
read more: लखनऊ सुपर जाइंट्स और आरसीबी के बीच आईपीएल में वर्चस्व की लड़ाई
आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, हांलाकि अधिकतम आयु सीमा सभी पदों के लिए अलग-अलग है, जिसकी डिटेल भर्ती की अधिसूचना में देखी जा सकती है। अधिसूचना की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है।

Facebook



