MP Bijli Vibhag Bharti Exam Date 2025 | Image Credit: IBC24 File Image
मुंबई : Government Job Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। महावितरण विभाग में कई पदों पर भर्ती निकाली है। गोंदिया के महावितरण में ये भर्ती की जानेवाली है। 10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए ये अच्छा मौका है। कार्यकारी अभियंता, संवसु विभाग और महावितरण के द्वारा ये भर्ती की जानेवाली है।
Government Job Recruitment 2024: इस नौकरी के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। वायरमैन, लाइटमैन समेत अनेक पदों पर ये भर्ती की जाएगी। महावितरण की इस भर्ती में 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। अप्रेंटिस के पदों के लिए ये भर्ती की जाएगी। इस नौकरी के लिए 10वीं पास और आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती 85 पदों के लिए की जाएगी।
यह भर्ती गोंदिया में होने जा रही है. इस पद के लिए भर्ती मेरिट लिस्ट के अनुसार की जाएगी। इस नौकरी के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है। उम्मीदवारों को वेबसाइट www.apprenticeshipindia.org पर जाकर आवेदन भरना होगा।
Government Job Recruitment 2024: महावितरण में नौकरियों के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 15 अक्टूबर 2024 है। जो युवा शिक्षित हैं उन्हें काम के अनुभव की जरुरत है, ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह नौकरी का अच्छा अवसर है।