Sarkari naukari 2022: शिक्षा विभाग में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 10 हजार से भी ज्यादा पदों पर निकली है बंपर भर्तियां, 28900 मिलेगी सैलरी
Golden opportunity to do job in Education Department, bumper recruitments have come out in more than 10 thousand posts, 28900 will get salary
MP Forest Guard Vacancy 2023
WBBPE Recruitment 2022; सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने 11765 पद पर भर्ती निकली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके तहत शिक्षा विभाग WBBPE ने प्राइमरी टीचर के पदों बंपर vacancy निकली है। इच्छुक और योग उम्मीदवार जो इन पदों पर वेदन करना चाहते है। वे जल्द ही आवेदन करे क्योकि आवेदन की आखिरी तारीख 14 नवंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन वे उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.wbbpeonline.com/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते है। साथ ही WBBPE की आधिकारिक वेबसाइट wbbpeonline.com और wbbpe.org पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। वही अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जा कर भी जानकारी ले सकते है।
यह भी पढ़े ; महाराष्ट्र: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत, राहुल ने शोक जताया
WBBPE Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 21 अक्टूबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 14 नवंबर 2022
यह भी पढ़े ;;यूजर्स की मौज… आ रहा है Netflix का सबसे सस्ता प्लान, ये होगा खास
WBBPE Recruitment 2022 यह देखे रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 11765 पद
यह भी पढ़े ;; बारिश से मैच रद्द होने पर टी20 विश्व कप के संयुक्त विजेता बन सकते हैं इंग्लैंड और पाकिस्तान
WBBPE Recruitment 2022 जाने क्या है योग्यता मानदंड
उम्मीदवार के पास NCTE द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. साथ ही TET-योग्य उम्मीदवार जो D.El.Ed/D.Ed (विशेष शिक्षा)/B.Ed प्रशिक्षण भाग 1 परीक्षा (2020-2022) को पास कर चुके हैं.
यह भी पढ़े ; युवतियों की लव स्टोरी को कानूनी हरी झंडी, हाईकोर्ट ने खारिज की लड़की के पिता की याचिका
WBBPE Recruitment 2022 यह देखे आयुसीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
यह भी पढ़े ;: बारिश से मैच रद्द होने पर टी20 विश्व कप के संयुक्त विजेता बन सकते हैं इंग्लैंड और पाकिस्तान
WBBPE Recruitment 2022 इतने लगेंगे आवेदन शुल्क
सामान्य – रु. 150/-
ओबीसी – रु। 100/-
एससी/एसटी/पीएच – रु. 50/-
WBBPE Recruitment 2022 के लिए वेतन
उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर रु. 28900 + डीए स्वीकार्य + एचआरए @ मूल वेतन का 12% स्वीकार्य के रूप में एमए दिए जाएंगे.

Facebook



