Health Department Bharti 2025

Health Department Bharti 2025: स्वास्थ्य विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, 5 मई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, यहां देखें पूरी जानकारी

Health Department Bharti 2025: स्वास्थ्य विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, 5 मई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, यहां देखें पूरी जानकारी |

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2025 / 04:58 PM IST
,
Published Date: April 14, 2025 4:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है।
  • 5 मई को आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अप्लाई कर सकेंगे।
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मई है।

पटना। Health Department Bharti 2025: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने हाल ही में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 4000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। जो नेशनल हेल्थ मिशन के तहत भरे जाएंगे। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे 5 मई को आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद अप्लाई कर सकेंगे, याद रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मई है।

read more: Kishmish Khane Ke Fayde: रोजाना दूध ​में मिलाकर खाएं किशमिश! शरीर पर दिखेगा निखार, मिलेंगे ये गजब के फायदे 

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग पास की डिग्री मांगी गई है, साथ ही कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेठ और इंडियन नर्सिंग काउंसिल/स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट भी मांग गया है।

आयु सीमा

बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट ने इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 42 से 45 साल मांगी गई है। वहीं, इस भर्ती में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल

कुल पदों की संख्या- 4500

जनरल कैटेगरी 979 पद

एससी-1243 पद
EWS- 245 पद
एसटी- 55 पद
EBC-1170 पद
BC-640 पद
WBC-168 पद

कैसे होगा चयन?

इस भर्ती में उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की तारीख जारी कर दी जाएगी।

एग्जाम पैटर्न

इस टेस्ट में कुल 120 अंक के 80 प्रश्न पूछे जाएंगे, हर एक प्रश्न 1.5 नंबर के रहेंगे। साथ ही इस टेस्ट के लिए 2 घंटे का वक्त दिए जाएंगे

सैलरी

उम्मीदवारों के चयन के बाद उन्हें 40000 रुपये हर माह सैलरी दी जाएगी।

आवेदन फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल/BC/EBC/EWS उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देने होंगे, जबकि एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाना होगा।
फिर “Bihar CHO Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना नाम, फोन नंबर और मेल एड्रेस आदि डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
अब लॉगिन डिटेल कर लॉगिन करें और अपना फॉर्म भरें।
फिर अपना डाक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन फीस जमा कर दें।
अंत में पेज डाउनलोड करें और प्रिंट कर रख लें।