HSSC JBT Shikshak Bharti 2024: 10 साल बाद यहां शिक्षक के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन
HSSC JBT Shikshak Bharti 2024: 10 साल बाद यहां शिक्षक के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन
HSSC JBT Shikshak Bharti 2024
HSSC JBT Shikshak Bharti 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के लिए कुल 1456 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती निकाली गई है। बता दें कि ये भर्ती मेवात काडर के खाली प्राथमिक शिक्षकों पद कों भरने के लिए हैं। इन पदों पर 12 अगस्त से भर्ती प्रकिया शुरू होगी, जो 21 अगस्त तक चलेगी। इसमें इच्छुक उम्मीदवार hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Read More: Majhi Ladki Bahin Yojana Latest Update: इसे कहते हैं रक्षाबंधन का बड़ा तोहफा… इस दिन एक साथ भेजी जाएगी ‘लाडकी बहिन योजना’ के दो महीने की राशि, खाते में आएंगे 3000 रुपए
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
विज्ञापित पदों में सामान्य वर्ग के 607 पद, अनुसूचित जाति (एससी) के 300, पिछड़ा वर्ग-ए (बीसी-ए) के 242 और पिछड़ा वर्ग-बी (बीसी-बी) के 170 तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के 71 पद शामिल हैं। एक्स सर्विस मैन के लिए 66 और दिव्यांगों के लिए 58 पद आरक्षित किए गए हैं।
Read More: Kisano Ko Mila Muaawja: साय सरकार ने पूरा किया वादा, इन किसानों के खाते में भेजी गई 9 लाख रुपए मुआवजा राशि
उम्मीदवार की योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ अपनी कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करनी चाहिए और प्राथमिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। वैकल्पिक रूप से, जिन्होंने हिंदी या संस्कृत के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की है या हिंदी में से एक विषय के रूप में कक्षा 12वीं, बीए या एमए उत्तीर्ण किया है, वे भी पात्र हैं। जिन उम्मीदवारों के पास वैध हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) या स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) प्रमाणपत्र है, वे भी पदों के लिए योग्य हैं।
Read More: Raksha Bandhan Back Hand Mehndi Design: रक्षाबंधन के लिए यहां मिलेगी बेस्ट बैक हैंड मेहंदी डिजाइन, बेहद कम समय में बना लेंगे आप
उम्मीदवार की आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच साल तक की छूट दी जाएगी।

Facebook



