IGNOU Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर समेत इन पदों पर हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन
IGNOU Recruitment 2023: इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर से किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 नवंबर है। ऐसे में जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं।
IGNOU Recruitment 2023
IGNOU Recruitment 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Ignou) में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर से किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 नवंबर है। ऐसे में जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि यहां पर प्रोफेसर के लिए 17 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 12 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 6 पदों पर भर्ती होना है। कुल 35 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अभ्यर्थियों को चाहिए कि नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही भरें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। साथ ही फर्जी या जाली लगाए हुए डॉक्यूमेंट्स को भी एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
IGNOU Recruitment 2023
आवेदन शुल्क की बात करें तो ओबीसी, सामान्य वर्ग को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इग्नू भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद इग्नू भर्ती के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें।
– फिर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ें।
– फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
– फाइनल सबमिट करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
फॉर्म भरने के बाद आप इस एड्रेस पर भेज सकते हैं। आवेदन फार्म भेजने का पता है— निदेशक, अकादमिक समन्वय प्रभाग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली, 110068

Facebook



