Indian Bank Vacancy 2024: ग्रेजुएट उम्मीदवार के लिए शानदार मौका, इंडियन बैंक के इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कब है आवेदन की लास्ट डेट
Indian Bank Vacancy 2024: ग्रेजुएट उम्मीदवार के लिए शानदार मौका, इंडियन बैंक के इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कब है आवेदन की लास्ट डेट
Indian Bank Vacancy 2024
Indian Bank Vacancy 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खूशखबरी साबित हो सकती है ये खबर। दरअसल इंडियन बैंक ने अपरेंटिस पद के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई तक आवेदन करने के लिए इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Indianbank.in पर जा सकते हैं। बता दें कि इस बार भर्ती अभियान के माध्यम से अपरेंटिस के 1,500 पदों को भरा जाना है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता। इसके साथ ही उम्मीदवारों ने 31.03.2020 के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर ली हो।
आयुसीमा/ आवेदन शुल्क
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए साथ ही भारत सरकार के नियमों के अनुसार SC/ST/OBC/PWBD कैटेगरी के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वहीं इसके आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के आवेदन को 500 रुपए शुल्क देने होंगे वहीं एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी वालों के लिए यह नि:शुल्क होगा।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in पर जाएं।
लॉग इन सेक्शन में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस जमा करें।
फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

Facebook



