Indian Navy Recruitment 2021: नौसेना में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवदेन

इंडियन नेवी, अपरेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नेवल शिप रिपेयर यार्ड (NSRY), कोच्चि ब्लेयर ने अपरेंटिस की भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Indian Navy Recruitment 2021: नौसेना में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवदेन

Indian Navy Recruitment 2021

Modified Date: November 29, 2022 / 09:45 am IST
Published Date: August 24, 2021 5:49 pm IST

Indian Navy Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: इंडियन नेवी, अपरेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नेवल शिप रिपेयर यार्ड (NSRY), कोच्चि ब्लेयर ने अपरेंटिस की भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार एप्लिकेशन की लास्‍ट डेट 01 अक्टूबर से पहले भारतीय नौसेना अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभिन्न ट्रेड जैसे कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, फिटर आदि के लिए कुल 230 रिक्तियां उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली जल बोर्ड के खातों के ऑडिट के लिए याचिका पर दिल्ली सरकार, कैग को नोटिस

Indian Navy Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: मेट्रिक्‍स अथवा 10वीं में 50 प्रतिशत नंबरों के साथ पास या फिर 65 प्रतिशत नंबरों के साथ ITI डिप्‍लोमा धारक इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, 21 वर्ष तक के उम्‍मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के लिए योग्‍य माना गया है, आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है, उम्‍मीदवारों की मेरिट 10वीं अथवा ITI के नंबरों के आधार पर की जााएगी।

 ⁠

ये भी पढ़ें: सीआईए के निदेशक ने काबुल में तालिबान नेता बरादर के साथ गुप्त बैठक की: खबर

आवेदन ऑफलाइन माध्‍यम से किया जाना है, उम्‍मीदवारों को भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म को ‘एडमिरल सुपरिटेंडेंट, अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कूल, नेवल शिप यार्ड, नेवल बेस, कोच्चि – 682004’ के पते पर 01 अक्‍टूबर से पहले भेजना होगा। मेरिट के माध्‍यम से उम्‍मीदवार शॉर्टलिस्‍ट होंगे जिसके बाद लिखित परीक्षा व इंटरव्‍यू का आयोजन किया जाएगा, अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

भारतीय नौसेना का जहाज 100 टन चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर श्रीलंका पहुंचा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com