CG Board 10th Result Link: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी.. इशिका बाला और नमन कुमार ने प्रदेश में बनाया पहला स्थान |

CG Board 10th Result Link: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी.. इशिका बाला और नमन कुमार ने प्रदेश में बनाया पहला स्थान

CG Board 10th Result Link: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी.. इशिका बाला और नमन कुमार ने प्रदेश में बनाया पहला स्थान

Edited By :  
Modified Date: May 7, 2025 / 04:30 PM IST
,
Published Date: May 7, 2025 3:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम जारी किया
  • दोपहर 3 बजे सीएम विष्णुदेव साय दोनों कक्षाओं के परिणामों की घोषणा की
  • 10वीं बोर्ड में इशिका बाला और नमन कुमार खुटिया ने टॉप किया

CG Board 10th Result Link: रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिया है। आज दोपहर 3 बजे सीएम विष्णुदेव साय दोनों कक्षाओं के परिणामों की घोषणा की। बता दें कि इस बार भी प्रदेश में बेटियों ने बाजी मारी है। 10वीं में कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन कुमार खुटिया ने प्रथम स्थान हासिल किया है। बतादें कि, दोनों ने 600 में 595 अंक हासिल किए हैं। स्टूडेंट अपना रिजल्ट डायरेक्ट IBC24.in पर भी देख सकते है । वहीं, शिक्षा मंडल की अधिकारिक वेबसाइट CGBSE.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते है।

Read More : CGBSE 10th & 12th Result 2025 Live: जारी हुआ 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट, स्टूडेंट्स इस लिंक पर जाकर चेक करें परिणाम 

5.71 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा

बता दें कि बोर्ड एग्जाम में इस बार 5.71 लाख छात्र शामिल हुए थे। मार्च में यह परीक्षा शुरू हुई और मार्च में ही समाप्त हुई थी। कापियों का मूल्यांकन भी मार्च में ही शुरू हो गया था। इसके प्रदेश में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। 17 अप्रैल तक पूरी कापियां जांचने के लक्ष्य रखा गया था। निर्धारित तारीख में मूल्यांकन पूरा हुआ। अब रिजल्ट भी तैयार हो चुका है। बता दें कि, पिछली बार सीजी बोर्ड परीक्षा 2024 में दसवीं का रिजल्ट 75.61 प्रतिशत और बारहवीं का 80.74 था।

Read More : Bijapur Naxal Encounter Update: ऑपरेशन सिंदूर के साथ दोहरा प्रहार! पाक में आतंकियों का खात्मा, कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में 26 नक्सली ढेर

कैसे चेक करें 10th और 12th का रिजल्ट

  • छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें
  • सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘स्टूडेंट्स कॉर्नर’ सेक्शन में ‘परीक्षा परिणाम 2025’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘CGBSE High School Exam Result 2025′ या ‘CGBSE Higher Secondary Exam Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें।
  • ऐसा करने के साथ ही सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
  • अब सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ऑउट निकाल लें।

 

CGBSE रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?

CGBSE रिजल्ट 2025 को आप cgbse.nic.in वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स कॉर्नर में 'परीक्षा परिणाम 2025' लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।

CGBSE रिजल्ट 2025 में कोई गलती हो तो क्या करें?

अगर रिजल्ट में कोई गलती होती है, तो आप अपने स्कूल या कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद बोर्ड से सही जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CGBSE 10th बोर्ड में किसने टॉप किया है?

CGBSE 10th बोर्ड में इशिका बाला और नमन कुमार खुटिया ने टॉप किया है।