छत्तीसग माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम जारी किया
दोपहर 3 बजे सीएम विष्णुदेव साय दोनों कक्षाओं के परिणामों की घोषणा की
10वीं बोर्ड में इशिका बाला और नमन कुमार खुटिया ने टॉप किया
CG Board 10th Result Link: रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिया है। आज दोपहर 3 बजे सीएम विष्णुदेव साय दोनों कक्षाओं के परिणामों की घोषणा की। बता दें कि इस बार भी प्रदेश में बेटियों ने बाजी मारी है। 10वीं में कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन कुमार खुटिया ने प्रथम स्थान हासिल किया है। बतादें कि, दोनों ने 600 में 595 अंक हासिल किए हैं। स्टूडेंट अपना रिजल्ट डायरेक्ट IBC24.in पर भी देख सकते है । वहीं, शिक्षा मंडल की अधिकारिक वेबसाइट CGBSE.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते है।
बता दें कि बोर्ड एग्जाम में इस बार 5.71 लाख छात्र शामिल हुए थे। मार्च में यह परीक्षा शुरू हुई और मार्च में ही समाप्त हुई थी। कापियों का मूल्यांकन भी मार्च में ही शुरू हो गया था। इसके प्रदेश में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। 17 अप्रैल तक पूरी कापियां जांचने के लक्ष्य रखा गया था। निर्धारित तारीख में मूल्यांकन पूरा हुआ। अब रिजल्ट भी तैयार हो चुका है। बता दें कि, पिछली बार सीजी बोर्ड परीक्षा 2024 में दसवीं का रिजल्ट 75.61 प्रतिशत और बारहवीं का 80.74 था।