आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पद पर निकली 300 से अधिक पदों पर भर्ती, 21 मार्च तक पूरी होगी चयन प्रक्रिया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पद पर निकली 300 से अधिक पदों पर भर्ती! Issues Notification For Recruitment in Anganwadi for Workers and Supporters
Swasthya Vibhag Bharti 2022
धनबाद: Recruitment in Anganwadi नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं और युवतियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल समेकित बाल विकास परियोजना के तहत संचालित बंद पड़े कई आंगनबाड़ी केंद्राें को फिर से शुरू किए जाएंगे। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
Read More: छत्तीसगढ़ : CM सुपोषण अभियान को मिली बड़ी सफलता, एक लाख 70 हजार बच्चे हुए कुपोषण मुक्त
Recruitment in Anganwadi समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार भर्ती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 300 से अधिक पदों पर होनी है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 4 मार्च से शुरू कर 21 मार्च तक का समय दिया गया है।
रिक्त पदों के संबंध में जानकारी
- कुल केंद्र : 2231
- कुल आंगनबाड़ी केंद्र : 2103
- कुल लघु केंद्र : 128
- कुल कार्यरत सेविका : 2197
- रिक्त् पद : 34
- कुल कार्यरत सहायिका : 2061
- रिक्त पद : 42
- कुल कार्यरत सखी : 1984
- रिक्त पद : 247


Facebook



