JEE Advanced Toppers 2025: JEE Advanced का रिजल्ट और टॉपर्स लिस्ट जारी, उम्मीदवार ऐसे चेक करें अपना परिणाम

JEE Advanced Toppers 2025: JEE एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। स्टूडेंट्स jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख

JEE Advanced Toppers 2025: JEE Advanced का रिजल्ट और टॉपर्स लिस्ट जारी, उम्मीदवार ऐसे चेक करें अपना परिणाम

JEE Advanced Toppers 2025/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: June 2, 2025 / 11:11 am IST
Published Date: June 2, 2025 10:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • JEE एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया।
  • स्टूडेंट्स jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
  • इस बार 1.80 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने JEE एडवांस्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था।

नई दिल्ली: JEE Advanced Toppers 2025: JEE एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। स्टूडेंट्स jeeadv.ac.in वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं और यहीं से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार 1.80 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने JEE एडवांस्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था। वहीं इनमे से इस साल 54,378 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है जिसमें 9,404 लड़कियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: IBC24 Mediaplex Raipur Inauguration: आईबीसी24 के ‘मीडियाप्लेक्स’ का भव्य लोकार्पण आज.. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान समेत ये दिग्गज करेंगे शिरकत..

जेईई एडवांस्ड टॉपर्स लिस्ट

रैंक नाम अंक ज़ोन
1 राजित गुप्ता 332 आईआईटी दिल्ली
2 सक्षम जिंदल 332 आईआईटी दिल्ली
3 माजिद मुजाहिद हुसैन 330 आईआईटी बॉम्बे
4 पार्थ मंदार वर्तक 327 आईआईटी बॉम्बे
5 उज्ज्वल केसरी 324 आईआईटी दिल्ली
6 अक्षत कुमार चौरसिया 321 आईआईटी कानपुर
7 साहिल मुकेश देव 321 आईआईटी बॉम्बे
8 देवेश पंकज भैया 319 आईआईटी दिल्ली
9 अर्णव सिंह 319 आईआईटी हैदराबाद
10 वडलमूड़ी लोकेश 317 आईआईटी हैदराबाद

JEE एडवांस्ड 2025 टॉपर्स की सूची जारी

JEE Advanced Toppers 2025: परीक्षा परिणाम के साथ-साथ JEE एडवांस्ड 2025 के टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में दिल्ली ज़ोन के राजित गुप्ता ने 332 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) हासिल की है। इतना ही नहीं ईआईटी खड़गपुर ज़ोन की देवदत्ता माझी ने AIR 16 के साथ महिला टॉपर का खिताब अपने नाम किया है। आपको बता दें कि, JEE एडवांस्ड की टॉप 15 रैंक हासिल करने वाले सभी लड़के हैं। इस साल परीक्षा में कुल 1,80,422 उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 2 दोनों में हिस्सा लिया।

 ⁠

JEE एडवांस्ड 2025 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में प्राप्त अंकों को जोड़कर कुल अंक बनाए जाते हैं। केवल वही छात्र रैंक सूची में शामिल होते हैं जो विषयवार और कुल योग में क्वालिफाइंग प्रतिशत को पूरा करते हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.