JEE Main 2020 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना, जानिए ये तारीख नहीं तो.. पढ़ें डिटेल्स

JEE Main 2020 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना, जानिए ये तारीख नहीं तो.. पढ़ें डिटेल्स

  •  
  • Publish Date - May 23, 2020 / 12:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नई दिल्ली। JEE Main 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक आ गई हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Read More News:  ज्योति ने साइकिलिंग फेडरेशन के ऑफर को 1 महीने के लिए टाला, बोलीं- अभी हाथ-पैर में है दर्द

बता दें कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मई घोषित हैं, जो कल यानी रविवार को समाप्त होगी। वहीं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद फॉर्म में एडिट करने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवार के लिए यह सुविधा 25 से 31 मई तक उपलब्ध होगी।

Read More News: मध्यप्रदेश में 6 हजार के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, पिछले 24 …

उल्लेखनीय है कि जेईई मेन 2020 18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित होगा। अभी तक 9 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इसके अलावा जेईई एडवांस 23 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। मालूम होगा कि इस बार जेईई मेन के परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। कुल 75 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक सत्र में 20 MCQ और पांच दीर्घ-प्रश्न हैं। लंबे फॉर्म के सवाल नए जोड़े गए हैं। वहीं हर एक प्रश्न में चार अंक होंगे और गलत उत्तर देने पर 1 अंक काटा जाएगा।

Read More News: पिता को बैठाकर 1200 किमी साइकिल चलाने वाली ज्योति ने जीता इवांका ट्रंप का दिल, अमेरिकी