Krishna Janmashtami 2019 Wishes: इस कृष्ण जन्माष्टमी अपने दोस्तों को भेजे इमेज, जाआईएफ, एसएमएस और बनाए ये त्योहार और भी खास
Krishna Janmashtami 2019 Wishes: इस कृष्ण जन्माष्टमी अपने दोस्तों को भेजे इमेज, जाआईएफ, एसएमएस और बनाए ये त्योहार और भी खास
नई दिल्ली. कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार इस साल 24 अगस्त 2019 को मनाई जाएगी. कृष्ण जन्माष्टमी को कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी, कन्हैया अष्टमी, कन्हैया आठें, श्री कृषाण जयंती और श्रीजी जयंती नामों से भी जाना जाता है. हिन्दू शास्त्रों के अनुसार श्री कृष्ण ने अपना अवतार भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में लिया था. ये त्योहार भारत के हर क्षेत्र में काफी धूमधाम से मनाया जाता है.
श्री कृष्ण के जन्मदिन पर हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले और भगवान कृष्ण को अपना आराध्य मानने वाले जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं. इस दिन भक्त भगवान श्री कृष्ण के लिए उपवास रखते हैं और उनके जन्म के बाद ही अपना व्रत खोलते हैं. इस खास मौके पर मंदिरों में झांकियां सजाई जाती है और कान्हा को झूला झुलाया जाता है. इस त्यौहार के दौरान भगवान श्री कृष्ण के जन्मस्थान मथुरा-वृंदावन में रासलीला का आयोजन किया जाता है. इस कृष्ण जन्माष्टमी अपने दोस्तों रिश्तेदारों को सोशल मीडिया पर इमेज के जरिए विश कर सकते हैं.
जन्माष्टमी 2019 पर दोस्तों से साझा करें यह मैसेज (Janmashtami Wishes, Janmashtami Messages/SMS in Hindi)
माखन चोर नंद किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
वो जब गुजरे दिल की गलियों से,
हर कोई बोले वो आया मेरा नंद किशोर,
Happy Janmashtami 2019
हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे-श्याम का नाम जपें,
मिट जाएं दुविधाएं सारी,
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
कण-कण में वो करे निवास,
गोपियों संग वो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किसन कन्हैया.
Happy Janmashtami 2019
—
जो माखन चोर कहलाया,
बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया,
चलो मनाएं उनका जन्मदिन,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया.
Happy Janmashtami 2019
—
नन्द के घर आनन्द भयो,
जय कन्हैया लाल की,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय कन्हैया लाल की,
जय मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की.
Happy Janmashtami 2019

Facebook



