KVS TGT PGT Recruitment : केंद्रीय विद्यालयों में भरे जाएंगे टीचरों के 10344 खाली पद ? 4 साल से नहीं हुई भर्ती

कक्षा एक से लेकर 12वीं तक शिक्षकों के कुल स्वीकृत तकरीबन 46917 पदों में से 10344 (22 प्रतिशत) पद खाली हैं

KVS TGT PGT Recruitment : केंद्रीय विद्यालयों में भरे जाएंगे टीचरों के 10344 खाली पद ? 4 साल से नहीं हुई भर्ती

KVS Recruitment

Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: September 3, 2022 12:30 pm IST

KVS Recruitment : नईदिल्ली। केंद्रीय विद्यालयों में बीते चार साल से भर्ती नहीं हुई है। जिसके कारण देश-विदेश में स्थित 1248 केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है। वर्तमान में कक्षा एक से लेकर 12वीं तक शिक्षकों के कुल स्वीकृत तकरीबन 46917 पदों में से 10344 (22 प्रतिशत) पद खाली हैं। अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये खाली पद भरे जाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, सूचना के अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत केंद्रीय विद्यालय संगठन के सहायक आयुक्त एवं केंद्रीय जन सूचना अधिकारी धर्मेन्द्र पटले की ओर से 25 मई 2022 को दी गई सूचना के मुताबिक 31 मार्च 2022 तक केंद्रीय विद्यालयों में पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी के कुल 36,573 शिक्षक कार्यरत थे। एक साल पहले रिक्त पदों की संख्या 9236 थी।

read more: UGC new education policy 2022: यूजीसी ने जारी की नई गाइडलाइन, अब एकसाथ दो कोर्स कर सकेंगे स्टूडेंट्स, कोर्स छोड़ने के बाद फिर पढ़ने की छूट

 ⁠

एक अन्य आरटीआई में मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय विद्यालयों में एक दिसंबर 2020 तक शिक्षकों के कुल 7470 पद खाली थे। शिक्षकों की सेवानिवृत्ति और कोरोना के दौरान संक्रमण से निधन होने के कारण रिक्त पदों की संख्या बढ़ गई है। चार साल से भर्ती नहीं होने के कारण कुछ स्कूलों में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के मानक के अनुसार शिक्षकों की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती न होने से युवाओं में भी निराशा है क्योंकि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं।

read more: यूं ही डॉक्टरों को नहीं कहते धरती के भगवान, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज के पेट से निकाला 5 किलो ट्यूमर

KVS TGT PGT Recruitment : केंद्रीय विद्यालयों में 31 मार्च 2022 को शिक्षकों की स्थिति इस प्रकार है-
पदनाम कार्यरत रिक्त
पीजीटी 9181 1942
टीजीटी 14571 3850
पीआरटी 12821 4552
योग 36573 10344


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com