KVS Vacancy 2023: केंद्रीय विद्यालय में निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास युवा कर सकेंगे आवेदन, चार दिन बाद होगा इंटरव्यू
KVS Vacancy 2023: केंद्रीय विद्यालय में निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास युवा कर सकेंगे आवेदन! KVS Vacancy 2023 last date to apply
सुकमा: KVS Vacancy 2023 last date to apply नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दअरसल केंद्रीय विद्यालय में अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यानि किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं देनी हागी।
KVS Vacancy 2023 last date to apply जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती अलग-अलग विषयों के शिक्षक सहित अन्य पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योगयता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। उम्मीदवारों के साक्षात्कार के लिए 15 और 16 मार्च की तारीख तय की गई है।
रिक्त पदों का विवरण
- कंप्यूटर अनुदेशक
- प्राथमिक शिक्षक
- स्नातक शिक्षक
- खेलकुद प्रशिक्षक
- नर्स
- स्पेशल एजुकेटर
- संगीत प्रशिक्षक
केंद्रीय विद्यालय में भर्ती संबंधी जरूरी निर्देश
- 1. साक्षात्कार हेतु पंजीकरण तथा योग्यता एवं दस्तावेज सत्यापन (Eligibility & Document Verification) प्रक्रिया साक्षात्कार के दिन प्रातः समय 08:30 से प्रारम्भ होकर प्रातः 10:30 बजे तक चलेगी, जिसके लिए अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र (Hard Copy) के साथ समस्त मूल प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित छायाप्रतियों एवं नवीनतम फोटो अवश्य लेकर आएं| साक्षात्कार विद्यालय में निर्धारित तिथि पर प्रात: 10:30 बजे से प्रारम्भ होगा। प्रातः 10:30 बजे तक उपस्थित अभ्यर्थियों का ही साक्षात्कार हेतु पंजीकरण किया जायेगा ।
- 2. किसी भी प्रकार की सूचना विद्यालय वेबसाइट पर प्रेषित की जाएगी।
- 3. प्राथमिक शिक्षक हेतु C.TE.T (Paper ) एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हेतु C.TE.T(Paper II) परीक्षा उतीर्ण होना अनिवार्य है। CTET अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति में ही Non-C.T.E.T.] अभ्यर्थियों पर विचार किया जा सकता है।
- 4. कंप्यूटर के कार्यकारी जान के साथ हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने वाले एवं शैक्षणिक कार्य में अनुभवी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- 5. साक्षात्कार में सम्मलित होने हेतु किसी भी प्रकार का भता देय नहीं होगा।
- 6. साक्षात्कार की प्रक्रिया देर सांध्य तक चल सकती है।
- 7. कृपया राज्य सरकार शासन द्वारा निर्धारित कोवित दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
- 8. अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर लिखित परीक्षा की जा सकती है।
- 9. अलग अलग पद हेतु अलग-अलग आवेदन करना होगा ।
- 10. उपरोक्त पद हेतु अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 65 वर्ष होगी ।
- 11. निनित एवं सेवाविदयालय की आवश्यकतानुसार होगी साक्षात्कार को अंतिम चयन ना समझा जाए।
Kv Sukma Contractual Teachers Notice by ishare digital on Scribd

Facebook



