CG ITI ADMISSION FORM 2025-26/Image Credit: Pexels
CG ITI ADMISSION FORM 2025-26: अगर आप भी छत्तीसगढ़ राज्य आईटीआई में प्रवेश के लिए इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय, नवा रायपुर द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास केवल 2 दिन का मौका हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2025 रात 11:59 बजे तक तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट cgiti.admissions.nic.in पर जाकर अप्लाई करें।
प्रवेश से संबंधित सभी जरूरी दिशा-निर्देश, योग्यता, दस्तावेज और नियमों की जानकारी प्रवेश विवरणिका (Brochure) में दी गई है, जिसे आवेदन करने से पहले ध्यानपूर्वक पढ़ना अनिवार्य है। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन आधारित है, जिससे पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
अगर आपको किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रक्रिया से संबंधित समस्या हो तो आप इसके समाधान के लिए निकटतम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में जाकर सहायता ले सकते हैं। प्रवेश से जुड़ी सभी अपडेट्स, समयसीमा और चयन प्रक्रिया से संबंधित सूचनाएं भी वेबसाइट पर समय-समय पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।