Sarkari Naukri 2024 : 12 वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, यहां निकली है कई पदों पर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
Latest Sarkari Naukri 2024: Bumper Bharti of Sahayak Bhandari for 12th Pass
Sarkari Naukri 2024। UPUMS Bharti 2024
देहरादूनः Latest Sarkari Naukri 2024 यदि आप 12वीं पास हो गए हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आज इस खबर के जरिए हम आपको एक ऐसी नौकरी के बारे में बताएंगे, जिसमें आप आवेदन कर सकेंगे। ये भर्ती उत्तराखंड में निकली है। यहां प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय में सहायक भंडारी पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। यूकेएसएसएससी सहायक भण्डारी भर्ती 2024 के तहत कुल 24 वैकेंसी निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार www.sssc.uk.gov.in पर जाकर 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
Latest Sarkari Naukri 2024 यूकेएसएसएससी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक यहां कुल 24 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इनमें अनारक्षित/ सामान्य के लिए 14, ईडब्ल्यूएस के लिए 02, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 03, अनुसूचित जाति के लिए 05 और अनुसूचित जनजाति के लिए 01 एक पद आरक्षित किए गए हैं। वहीं योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी को उ.प्र. शिक्षा परिषद् /उत्तराखण्ड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद् से 12 वीं (इंटर) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण की राष्ट्रीय परिषद् से किसी इंजीनियरिंग व्यवसाय में सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। या किसी इंजीनियरिंग ट्रेड में राष्ट्रीय शिशिक्षुक्ता सर्टिफिकेट प्राप्त हो। एवं हिंदी व कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान हो।
Read More : Lok Sabha Chunav 2024: सीट पर बगावत! पप्पू ने लालू को दी खुली चुनौती, बीमा के खिलाफ भर दिया पर्चा…
आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष तक होनी चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन 100 अंकों की लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं जनरल एवं ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 300/- रुपये, एससी/ एसटी, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को 150/- रुपये देने होंगे।

Facebook



