MP TET Latest News : प्रदेश में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! शिक्षक भर्ती में हुआ बड़ा बदलाव, परीक्षा की वैधता रहेगी आजीवन, इन उम्मीदवारों का होगा सिलेक्शन
mp teacher Vacancy 2022 latest news : सरकार ने 2018 में क्वालीफाई उम्मीदवारों पात्रता वैधता आजीवन कर दिया है।
Teacher Vacancy Latest 2024
mp teacher Vacancy 2022 latest news : भोपाल। मध्यप्रदेश में युवाओं के लिए अच्छी खुशखबरी सामने आई है। शिक्षक भर्ती (MPTET परीक्षा) में बड़ा बदलाव हुआ है। सरकार ने 2018 में क्वालीफाई उम्मीदवारों पात्रता वैधता आजीवन कर दिया है। इतना ही नहीं कहा कि आगे सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी। वहीं उम्मीदवारों के नबंर ज्यादा होंगे तो ही उनका सिलेक्शन होगा।
mp teacher recruitment 2022 latest news : मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MP TET) का आयोजन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा किया जाता है। उम्मीदवारों को बता दें कि मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा केवल वो उम्मीदवार ही दे सकते हैं जिन्होंने बीएड, बीएलएड, बीएएड, बीएससीएड कोर्स कर रखा हो।
शैक्षिक योग्यता :- mp teacher Vacancy 2022 latest news
- मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार ने स्नातक परीक्षा के साथ बीएड या बीएलएड की परीक्षा पास की हो। या
- उम्मीदवार ने बीएबीएड या बीएससीबीएड की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त की हो।
आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट्स : – mp teacher Vacancy 2022 latest news
mp teacher recruitment 2022 latest news : उम्मीदवारों को एमपी टीईटी आवेदन पत्र के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंटस की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होती है जैसेः-
- फोटोग्राफ
- सिग्नेचर
- हेंडरीटर्न डिक्लेरेशन
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट

Facebook



